ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक वाली सीट पर कौन जीता BJP या TMC?
डायमंड हार्बर सीट के बारे में जान लीजिए.
Advertisement
सीट का नाम: डायमंड हार्बर
कौन जीता-
पन्नालाल हलदर (TMC)
कितने वोट मिले-98478
कौन हारा
दीपक कुमार हलदर (BJP)
कितने वोट मिले: 81482
टीएमसी के उम्मीदवार ने 16996 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
ये सीट महत्वपूर्ण क्यों है? ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र की सीट है.
पिछले दो चुनाव के नतीजे:
-2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से दीपक कुमार हलदर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के डॉ. अबुल हसनत को 15037 वोटों के अंतर से हराया था.
–2011 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से दीपक कुमार हलदर ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सुभरा साव को 20774 वोटों के अंतर से हराया था.
सीट ट्रिविया
# इस सीट पर 1977 के बाद से अब तक 9 बार विधानसभा के चुनाव हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 6 बार CPM, दो बार TMC और एक बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
# Diamond Harbour सीट कभी CPM का गढ़ हुआ करती थी. छह बार जीत हासिल कर चुकी है.
# इस सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट पर हमला हुआ था, उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी.
#कोलकाता के दक्षिण पश्चिम बहती हुगली नदी डायमंड हार्बर के पास दक्षिण की ओर घुमाव लेती हुई बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
#एक जमाने में यह देश-विदेश से होने वाले व्यापार का केंद्र था, लेकिन आज यहां बस एक रिवर फ्रंट और टूटा हुआ किला है.