UP Police में Constable के पदों पर भर्ती आ गई, EWS कोटे वाले अब क्या मांग कर रहे हैं?
उत्तर प्रदेश में साल 2018 में कांस्टेबल के पदों पर आई भर्ती कई सालों में पूरी हो पाई. तब जिन अभ्यर्थियों की उम्र कम थी, वो इस भर्ती के लिए ओवरएज हो गए हैं.
यूपी पुलिस (up police constable recruitment 2023) में कांस्टेबल के 60 हजार 244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. 27 दिसंबर, 2023 से uppbpb.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. पुलिस भर्ती (police bharti) का इंतजार तो ख़त्म हुआ है, लेकिन इस नोटिफिकेशन ने हजारों बेरोजगारों के चेहरों पर मायूसी भी ला दी है. ये अभ्यर्थी लंबे वक़्त से आयु में छूट की मांग कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते, पुलिस तय समय पर भर्ती नहीं निकाल पाई. ऐसे में बड़ी तादाद में अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं. इस भर्ती में EWS के अभ्यर्थियों की मांग है कि आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए. ये पूरा मामला क्या है, पांच पॉइंट में सारी जरूरी बातें समझते हैं-
भर्ती का नोटिफिकेशनUPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे जिसकी आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. हालांकि परीक्षा से पहले रिक्तियों में कुछ बदलाव भी हो सकता है. महिला और पुरुष दोनों वर्गों के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
किस वर्ग के लिए कितने पद?अनारक्षित: 24102 पद
EWS: 6024 पद
OBC: 16264 पद
SC: 12650 पद
ST: 1204
इस तरह कुल खाली पदों की संख्या 60 हजार 244 होती है.
वेतन कितना रहेगा?आजतक की एक खबर के मुताबिक, कॉन्स्टेबल पद पर नियुक्त होने वाले योग्य उम्मीदवारों को पे बैंड - 5, 200 - 20,200 ग्रेड पे 2000 नए वेतनमान में पे मैट्रिक्स 21 हजार 700 रुपये का वेतन दिया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से 2023 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2024 तक चलेगी. हालांकि आवेदन शुल्क जमा करने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 18 जनवरी 2024 तक समय दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है. इससे पहले जानकारी दी गई थी कि लिखित परीक्षा कराने के बाद फिजिकल टेस्ट जिन 8 शहरों में होंगे उसमें प्रयागराज, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी शामिल है. परीक्षा करने वाली एजेंसी से 16 अक्टूबर तक EOI यानी Expression Of Interest भर्ती बोर्ड ने मांगे हैं.
आयुसीमा क्या है?12वीं पास उम्मीदवारों को भर्ती में मौक़ा मिलेगा. इसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल निर्धारित की गई है. महिलाओं को उम्र में 3 साल की छूट दी गई है. उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल है. नियमों के तहत 1 जुलाई 2023 को पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा हो और 22 साल से कम हो. यानी अभ्यर्थी की पैदाइश 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2005 के बीच की होनी चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2023 को 18 साल से ज्यादा और 25 साल से कम हो. यानी उसका जन्म 2 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2005 के बीच का होना चाहिए.
आरक्षण के नियमों के तहत अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जिसके तहत SC, ST और OBC के उम्मीदवारों को 5-5 साल की छूट दी गई है.
नवंबर 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रमोशन बोर्ड ने 49568 पदों पर सिपाहियों की भर्ती निकाली. इसमें 31360 पद सिविल पुलिस के थे यानी जो पुलिस हम अपने आस-पास देखते हैं. थानों में, चौराहों पर. जबकि 18208 पद पीएसी के सिपाहियों के लिए थी. नवंबर 2018 में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ. जनवरी 2019 में लिखित परीक्षा हुई. साल भर बाद मार्च 2020 में फाइनल सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गई. इसके बाद लॉकडाउन हो गया. मेडिकल और ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही ठप हो गई. जुलाई 2020 में दोबारा शुरू हुई तो नोटिस जारी कर बताया गया कि कोरोना संक्रमण और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग की पूरी प्रक्रिया चार चरण में पूरी की जाएगी. इस शेड्यूल के चलते, 2018 की भर्ती पास करने वाले अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग मई 2022 तक शुरू हुई. माने पदों के नोटिफिकेशन आने से लेकर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में ही करीब पांच साल का वक़्त लग गया.
किसको निराशा और क्यों?अब जो भर्ती आई है उसे लेकर EWS कोटे के तहत आने वाले अभ्यर्थी निराश हैं.
इन युवाओं का कहना है कि जिस तरह मध्य-प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की पुलिस भर्ती, साथ ही साथ SSC GD कांस्टेबल और CISF की भर्ती के लिए आयु में तीन साल की छूट दी गई है, उसी तरह यूपी पुलिस भर्ती में भी छूट मिलनी चाहिए. लेकिन इन 60 हजार से ज्यादा भर्तियों में आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है. जनरल कैटेगरी के लिए 18 साल से 22 साल के आयु वर्ग के युवा ही आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद ट्रेनिंग कर रहे एक अभ्यर्थी ने नाम न लेने की शर्त पर बताया,
"जो युवा पिछली भर्ती (2018) के वक़्त 18 साल से कम थे, वो पांच साल बाद अगली भर्ती के लिए ओवर-एज होने के चलते अयोग्य हो गए हैं. आरक्षित वर्गों को तो छूट है लेकिन EWS वर्ग या सामान्य वर्ग के इन युवाओं को 22 साल की उम्र क्रॉस करते ही भर्ती के लिए अयोग्य करार दे दिया गया है. इतनी देरी से भर्ती आई है, ऐसे में इस वर्ग को भी आयु में छूट दी जानी चाहिए."
विकास सिंह, कई सालों से लखनऊ में रहकर पुलिस एवं अन्य सुरक्षाबलों की भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं. उनकी उम्र करीब 24 साल है. विकास सरकार से मांग करते हुए कहते हैं,
"मेरे पास EWS सर्टिफिकेट है. यूपी पुलिस की पिछली कांस्टेबल भर्ती के वक़्त, मेरी उम्र आयु सीमा से कम थी. अगर वो भर्ती जल्दी हो जाती तो मैं अगली भर्ती के लिए योग्य हो जाता है. लेकिन अब मैं ओवरएज हो गया हूं. SC, ST, OBC को पांच साल और महिलाओं को 3 साल की छूट दी गई है. अगर भर्ती समय से नहीं होती है तो हम जैसे लाखों युवा आयु सीमा क्रॉस कर जाते हैं."
विकास आगे कहते हैं कि उनकी सरकार से मांग है कि अगर EWS वर्ग को आयुसीमा में 3 साल की छूट दे दी जाए तो हजारों युवा बेरोजगार होने से बच जाएंगे. उनके परिवारों का चिराग रौशन हो जाएगा.
आगे इस मामले में कोई नया अपडेट आता है तो हम आपको जरूर बताएंगे.
वीडियो: रंगरूट: यूपी पुलिस भर्ती में 41520 सीटों की वैकेंसी, पर कम लोग ही क्यों जॉइन कराए गए?