The Lallantop
Advertisement
pic
आकाश सिंह
26 जुलाई 2024 (Published: 12:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कैसा है नेपाल का एयरपोर्ट जिसपर हादसा हुआ? भारत में कहां हैैं ऐसे एयरपोर्ट?

हवाई जहाज़ की यात्रा ना सिर्फ़ आरामदायक होती है. इससे समय भी बचता है. और, ये परिवहन के बाकी साधनों की तुलना में ज़्यादा सुरक्षित भी है. दिसंबर 2023 की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक़, हर साल रोड एक्सीडेंट्स में लगभग 12 लाख लोगों की जान जाती है.

Advertisement

क्योंकि नेपाल एक बार फिर से ख़बरों में है. वजह वही है. विमान हादसा. 24 जुलाई को सौर्य एयरलाइंस का एरोप्लेन काठमांडू से उड़ान भर रहा था. उसको 25 मिनट बाद पोखरा में उतरना था. मगर प्लेन टेक ऑफ के एक मिनट बाद ही नीचे गिर गया. प्लेन में सवार 19 में से 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेपाल में प्लेन क्रैश का लंबा इतिहास रहा है. ब्यूरो ऑफ़ एयरक्राफ़्ट एक्सीडेंट्स आर्काइव्स (B3A) के मुताबिक़, 1946 से अब तक 69 हवाई हादसे हो चुके हैं. तो इस  वीडियो में जानते हैं-

-नेपाल के एयरपोर्ट्स पर इतना जोखिम होता क्यों है?

-भारत के किन एयरपोर्ट्स का नाम इस लिस्ट में आता है?

-पहाड़ों पर बने एयरपोर्ट्स को रिस्की क्यों कहा जाता है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement