The Lallantop
Advertisement

सचिन तेंदुलकर के टॉप 10 शॉट

24 साल का करियर, 34 हज़ार रन और छांटने को सिर्फ 10 शॉट. मछली हाथ से पकड़ना भी इससे आसान है. लल्लन ने फिर भी ट्राई किया है:

Advertisement
Img The Lallantop
असली सचिन नहीं हैं. उनका वैक्स स्टैच्यू है. कौनौ बड़का फैन है जो गोड़ लग रहा है. Photo: Reuters
font-size
Small
Medium
Large
12 फ़रवरी 2016 (Updated: 23 अप्रैल 2017, 04:02 IST)
Updated: 23 अप्रैल 2017 04:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा जाता है कि उनकी बैटिंग की ग्रामर एकदम दुरुस्त रही. शार्प शॉट खेलते थे. जितनी तेज गेंद फेंक लो, अगला जरा सा छुएगा और गैप से सनसनाती हुई गेंद सीमा पार. सचिन के बारे में जो यादें हैं उनका उद्गम उनके सुंदर शॉट्स से है. शानदार फुटवर्क, बढ़िया हेड पोजीशन और कलाइयों का इस्तेमाल. जब भाई जवान था तो तेज गेंदबाजों पर भी बढ़-बढ़ के छक्के मारता था. कोहनी की इंजरी हो गई तो जमीनी शॉट ज्यादा खेले. ड्राइव्स बहुत नपी-तुली होती थीं. सचिन को भगवान बनाया उनके शॉट्स ने और वे शॉट कौन से थे, ये हम बताते हैं. 24 साल का करियर, 34 हज़ार रन और छांटने को सिर्फ 10 शॉट. मछली हाथ से पकड़ना भी इससे कहीं आसान काम है. लल्लन ने फिर भी ट्राई किया है. नंबर 10 से शुरू करते हैं.

10.

माइकल क्लार्क की बॉल पर सुंदर रिवर्स स्वीप

सचिन क्लासिक बैट्समैन हैं. केपी या डिविलयर्स से काफी अलग. लेकिन 2008 सीबी सीरीज के इस मैच में उन्होंने माइकल क्लार्क की गेंद को शानदार रिवर्स स्वीप करके बता दिया कि गैरपारंपरिक माने जाने वाले शॉट्स पर भी उनकी मास्टरी है. हर लिहाज से कंप्लीट रिवर्स स्वीप. https://www.youtube.com/watch?v=H0zl6QH_4nU

9.

नुवान कुलाशेखरा को स्ट्रेट ड्राइव

एकदम सीधा बल्ला. एकदम सीधा. हल्की सी चोट. गेंद जिस सीधाई से आई, वैसे ही वापस. वर्ल्ड कप फाइनल 2011. https://www.youtube.com/watch?v=AbRQbL1xplM

8.

शारजाह में कैस्प्रोविच को सीधा छक्का

सैंडस्टॉर्म इनिंग्स से मशहूर सचिन की इस पारी से शारजाह में धूल भरी और रन भरी आंधियां चल पड़ी थीं. मौका ऐसा कि सचिन का बड्डे था और माहौल ऐसा कि सीरीज़ का फाइनल. कहते हैं कि बड़े खिलाड़ी बड़े मौकों के लिए बने होते हैं. जब बाकियों के पांव कांपते हैं तो ये क्रीज़ से बाहर निकल-निकल कर छक्के जड़ते हैं. ऐसे ही जड़े तमाम छक्कों के बीच कैस्प्रोविच को जड़ा ये सर के ऊपर सीधा छक्का. टोनी ग्रेग माइक पर चीखने को मजबूर हो गए. ऑस्ट्रेलिया भी समझ गई कि मैच जीतना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. https://www.youtube.com/watch?v=AxyxI6E_ESM

7.

इशांत शर्मा को हुक शॉट का पाठ पढ़ाते सचिन

इस शॉट के बाद हर्षा भोगले को कहना पड़ा था कि फर्क क्लास का नहीं, अनुभव का है. क्योंकि सचिन को गेंद फेंकने वाले इशांत सिर्फ एक साल के थे जब सचिन ने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बल्ले पर गेंद पड़ने की आवाज़ इतनी कड़ाके की आती है कि मालूम होता है कहीं रॉकेट लॉन्च हुआ है. https://www.youtube.com/watch?v=jcDD-rcKz0g

6.

शेन वॉर्न की गेंद पर निकलकर छक्का

वॉर्न की लेग स्पिन. निकलकर टप्पे तक पहुंचे सचिन और छक्का एकदम स्ट्रेट. साल था 1999. https://www.youtube.com/watch?v=3HzouYczFZ8

5.

इस शॉट को क्या नाम दूं

गेंद और बल्ले के संपर्क का आर्टिस्ट है अपना सचिन. अभी तक ऐसा था कि सीधे बल्ले से खेलने वाले को खिलाड़ी कहते थे और टेढ़ा-मेढ़ा खेलने वाले को अनाड़ी. लेकिन सचिन ऐसा खिलाड़ी निकला कि टेढ़ा-मेड़ा खेल के बड़े-बड़ों को अनाड़ी साबित कर दिया. साल था 1999. https://www.youtube.com/watch?v=HpdNTaxi_Wk

4.

अपर कट

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों का भौकाल. पटकी गेंद के नीचे खड़े सचिन और ऐन मौके पे ऊपर किया गया बल्ला जिसने गेंद को उस हिस्से से चूमा जिसे क्रिकेट के कीड़े 'स्वीट स्पॉट' कहते हैं. फील्डर अनायास ही उछल पड़े. कैच लपकने नहीं, इस अचरज में कि 'ऐसे भी कोई करता है भला?' पीड़ित: ब्रेट ली, पीटर सिडल, जेम्स पैटिन्सन और फिडेल एडवर्ड्स https://www.youtube.com/watch?time_continue=85&v=lCYzc5VskNM https://www.youtube.com/watch?v=Wv7ImYWH9Ag

3.

ब्रेट ली की गेंद पर जादुई स्ट्रेट ड्राइव

ये कहना मुश्किल होगा कि गेंद फेंकने कि स्पीडज़्यादा थी या जिस स्पीड से गेंद वापस आई वो ज़्यादा थी. https://www.youtube.com/watch?time_continue=37&v=vUQPLAlU0Sw

2.

एंड्र्यू कैडिक की गेंद पर पुल

2003 वर्ल्ड कप. इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज थे एंड्र्यू कैडिक. हल्के में कह गए कि सचिन बाकी की तरह एक सामान्य बल्लेबाज हैं और उनके जैसे इंडियन टीम में कई हैं. सचिन छिछली बातों में पड़ते नहीं थे, बल्ले से बोलते थे. अगले ही मैच में कैडिक को बता दिया कि बेटा तुम अभी बालक हो. 50 गेंद पर 52 रन ठोंक डाले, जिसमें कैडिक की शॉर्ट बॉल पर यह शानदार पुल शॉट भी शामिल था. इस पारी में सचिन ने कैडिक की 19 गेंदों का सामना किया और इन पर 36 रन बजा मारे. प्रेम से बोलिए बांकेबिहारी लाल की जय. https://www.youtube.com/watch?v=mZ9E81QkbLs

1.

शोएब अख्तर की गेंद पर अपर कट

2003 वर्ल्ड कप में शोएब अख्तर की तूफानी और छोटी गेंद. इस पर सचिन का वो शॉट, जिसे किसी उत्साही ने सदी का सबसे शानदार शॉट कह डाला. इस आप दुनिया का सबसे ज़्यादा दोबारा जिया जाने वाला शॉट भी कह सकते हैं. https://www.youtube.com/watch?v=52e9678oiTA

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement