आज कुड़ी कहती है कि पहले जगुआर ले लो, फिर जितना मर्जी प्यार ले लो. कुड़ी केचक्कर में जनता जगुआर पर लबरियाई घूमती है. जो लपूझन्ने जगुआर नहीं ले पाते, वोइनोवा और सफारी जैसी गाड़ियों पर उतर आते हैं. बाकी वैगनआर वाली जनता की कमी तो हैनहीं अपने यहां. और वैसे भी, गाड़ी लेना बड़ा सिरदर्द भी तो है. पहले खरीदो और फिरउसका तेल-पानी करो. पर कुछ भी कहो भाई, इस मामले में हिंदू देवी-देवता बड़े सुकूनमें रहिते हैं. अपना-अपना मनपसंद जानवर चुन लिए हैं और घूमते रहते हैं उसी पर. नखिलाने की दिक्कत न पिलाने की. हिंदुओं के सबसे बड़े भगवान विष्णु के पास भी ऐसा ही एक वाहन है. उन्होंने बुगॉटीवेरॉन जैसे चीते या वैन जैसा बैल चुनने के बजाय गरुड़ को अपना वाहन बनाया. लेकिनगरुड़ का ये सेलेक्शन ऐसे ही नहीं हो गया था. इसके पीछे बड़ी इंट्रेस्टिंग कहानीहै. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि विष्णु और गरुड़ की पार्टनरशिप कहां से औरकैसे शुरू हुई थी. पढ़ ल्यो.Source: flickrइस तरह की हर कहानी 'प्राचीन काल' से शुरू होती है. तब गरुड़ की मम्मी विनता कीनागों की मां कद्रू से लड़ाई हो गई थी. ये दोनों दक्ष प्रजापति की बिटिया थीं यानीबहनें थीं. दोनों की शादी कश्यप ऋषि से हुई थी. कश्यप ने दोनों से वरदान मांगने कोकहा कि कद्रू ने हजार नागपुत्र और विनता ने दो तेजस्वी लौंडे मांगे. दोनों को वरदानमिले. कद्रू ने हजार अंडे दिए और विनता ने दो. कद्रू के हजार नाग लौंडे जल्दी पैदाहो गए, लेकिन विनता के अंडे वैसे ही रखे हुए थे. अतिउत्साह में उन्होंने एक अंडाफोड़ दिया. जो बच्चा निकला, वो पूरा डेवलप नहीं हुआ था तो भन्ना गया. बोला तुम पांचसौ सालों तक अपनी सौतन की दासी रहोगी और जाकर सूर्य का सारथी बन गया.दूसरे अंडे से गरुड़ पैदा हुए, लेकिन उससे पहले उनकी मम्मी कद्रू की दासी बन चुकीथीं. वो उन्हें आजाद कराने का रास्ता ढूंढने लगे. उन्होंने विष्णु को खुश करने केलिए तपस्या शुरू की. जब विष्णु गरुड़ की तपस्या से खुश हुए तो पहुंचे उनके पास औरवही रौले वाला डायलॉग मारा. 'मांगो वत्स, क्या मांगना चाहते हो?' गरुड़ ने देखा किसाक्षात विष्णु सामने खड़े हैं तो जी भर के डिमांड रख दी. बोले, हमें इतनी ताकत दोकि हम कद्रू के नाग लौंडों की ढेकापांच कर दें. हमें वरदान दो कि हम अपनी मम्मी कोछुड़ाकर अमृत हासिल कर लें. हम ताकतवर और सर्वज्ञ बन जाएं, जिससे पुराण लिख सकें.इतना सब मांगने के बाद आखिर में गरुड़ ने मु्द्दे की बात बोली.Source: templepurohitउन्होंने विष्णु से कहा, हमें अपना वाहन बना लो. गरुड़ भले आदमी (पक्षी) थे, इसलिएविष्णु ने उनकी सारी बातें मान लीं. विष्णु ने वरदान दिया कि तुम अपनी मम्मी कोछुड़वा लोगे, देवताओं को जीतकर अमृत हासिल कर सकोगे, विष खत्म कर सकोगे और मेरेवाहन बनोगे. इतना सब पाकर गरुड़ एकदम गिल्ल हो गए. लेकिन विष्णु ने गरुड़ को इससेभी बड़ी एक चीज दी थी. विष्णु ने कहा था, 'मेरी कृपा से तुम मेरी महिमा कहने वालेपुराण लिखोगे.' विष्णु के इसी आशीर्वाद से गरुड़ ने 'गरुड़ महापुराण' लिखा था.हिंदू धर्म में जब किसी की मौत हो जाती है तो उसके घरवालों को गरुड़ महापुराण सुनाईजाती है.विष्णु ने गरुड़ को विष खत्म करने का वरदान दिया था, जिसका खुद उन्हें भी फायदा हुआथा. जब राम के अवतार में वो मेघनाद से लड़ रहे थे तो मेघनाद ने उन्हें और लक्ष्मणको नागपाश से बांध दिया था. इसका इलाज हनुमान के पास भी नहीं था. तब गरुड़ कोबुलाया गया था. गरुड़ सांप खा सकते थे, इसलिए उन्होंने राम और लक्ष्मण को नागपाश सेफ्री कर दिया था.सोर्स: गरुड़ पुराण के आचारकाण्ड से.