The Lallantop
Advertisement

अनारकली, जिसे हमने सलीम की महबूबा समझा, दरअसल वो अकबर की बीवी थी?

लाहौर में मकबरा है अनारकली का.

Advertisement
Img The Lallantop
pic
ऋषभ
14 दिसंबर 2016 (Updated: 14 दिसंबर 2016, 08:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हिंदुस्तान के इतिहास की रूह में एक नाम बसता है. अपने वक्त में गुमनाम गलियों में पैदा हुआ वो नाम देश की सबसे बड़ी मुगलिया सल्तनत की चौधराहट पर छप गया था. फिर वो नाम गुमनाम हो गया. कहते हैं कि जलालुद्दीन अकबर ने उसे आगरे की किसी दीवार में चुनवा दिया था. पर अकबर एक चीज भूल गए थे. वो इश्क की रंगत में सराबोर नाम था. चुनवा देने से उसकी खुशबू हिंदुस्तान की मिट्टी में मिल हर जगह पहुंच गई. अनारकली. जिसकी जिंदगी एक तिलिस्म की तरह थी. कहां शुरू हुई, कहां खत्म कोई नहीं जानता. पर दीन-ए-इलाही मानने वाले बादशाह से ये उम्मीद नहीं थी. बादशाह ने भी कुछ तिलिस्म छोड़ रखा था.
पाकिस्तान के पंजाब सिविल सेक्रेटरिएट के पास एक ताजमहल के रंग का मकबरा है. इसे अनारकली का मकबरा कहा जाता है. क्या बादशाह को नाचीज की मुहब्बत के आगे झुकना पड़ा था? कुछ तो कहते हैं कि बादशाह ही अनारकली से प्रेम कर बैठा था.
अनारकली को इतिहासकारों ने अपने मन से खंगाला है. सस्पेंस, थ्रिलर, तिलिस्म, सांसों में भरा इश्क, जुनून हर उस चीज से अनारकली को नवाजा गया है, जिससे जिंदगी की कहानियां बनती हैं. हिंदुस्तान भी काबिलों का देश है. हर तरह से रिसर्च की गई है. हर एंगल खंगाला गया है. तो हर तरह की कहानियां भी बनी हैं. कमाल ये है कि अनारकली के बारे में हर कोई अपनी ही कहानी को मुकम्मल मानता है-
1. अनारकली का नाम नादिरा बेगम हुआ करता था. शर्फुन्निसा भी कहा जाता था. ईरान से आई थीं. व्यापारियों के कारवां में लाहौर तक. पर खूबसूरती इतनी थी कि वहीं से हल्ला हो गया. उस वक्त बादशाहों को किसी चीज का डर नहीं रहता था. इज्जत का भी. क्योंकि जनता के मन में इज्जत की जगह डर से काम चल जाता था. तो अकबर बादशाह के दरबार में नादिरा को तलब किया गया. और वहां उसे अनारकली नाम मिला.
अब्दुर रहमान चुगताई की पेंटिंग
अब्दुर रहमान चुगताई की पेंटिंग

2. अगर ये कहें कि अनारकली सिर्फ भारत की दंतकथाओं में विराजती है तो गलत होगा. पाक अखबार डॉन के हवाले से ब्रिटिश टूरिस्ट विलियम फिंच 1608 से 1611 तक लाहौर में रहे थे. फिंच के मुताबिक अनारकली अकबर की कई पत्नियों में से एक पत्नी थी. जिससे अकबर को बेटा भी था. दानियाल शाह. बाद में अनारकली के जहांगीर से इश्क की अफवाह उड़ी. जहांगीर अकबर का बेटा था जोधाबाई से. अकबर ने इस बात पर खफा होकर अनारकली को लाहौर किले की दीवारों में चुनवा दिया. बाद में जहांगीर ने उसी जगह एक खूबसूरत मकबरा बनवाया.
पाकिस्तान में अनारकली का मकबरा
पाकिस्तान में अनारकली का मकबरा

3. नूर अहमद चिश्ती ने अपनी किताब तहकीकात-ए-चिश्तिया में लिखा है कि अकबर के अनारकली से बेपनाह मुहब्बत होने की वजह से बाकी रानियां चिढ़ गई थीं. इसीलिए जब अकबर डेक्कन गया तो उसके खिलाफ षड़यंत्र होने लगा. वो बीमार पड़ी और मर गई. उसकी बांदियों ने सुसाइड कर लिया. क्योंकि अकबर की मुहब्बत का डर था.
मुगलों के हरम की पेंटिंग
मुगलों के हरम की पेंटिंग

4. सैयद अब्दुल लतीफ ने अपनी किताब तारीख-ए-लाहौर में लिखा है कि जहांगीर से इश्क के चलते ही अनारकली की जान गई. वो अकबर की बीवी थी. जहांगीर ने उसकी कब्र पर लिखवाया कि अगर मैं अपनी महबूबा को एक बार भी पकड़ सकता तो अल्लाह का शुक्रिया करता. कयामत तक. उस कब्र पर 1599 और 1615 साल की तारीखें हैं. कहते हैं कि मरने और कब्र के पूरे होने की तारीखें हैं.
5. कन्हैया लाल ने अपनी किताब तारीख-ए-लाहौर में लिखा है कि अनारकली की बीमारी से ही मौत हुई थी. बाद में अकबर ने मकबरा बनवाया. सिख राजाओं ने उसे तोड़वा दिया. अंग्रेजों ने चर्च बनवा दिया उसका.
6. अनारकली की कहानी को अमर बनाया इम्तियाज अली ताज के नाटक ने. और उसे लोकगीत बना दिया के आसिफ की फिल्म मुगल-ए-आजम ने. फिल्म की कहानी ही सबसे पॉपुलर कहानी है. इसका गाना प्यार किया तो डरना क्या मुगल बादशाह के सामने अनारकली की निडरता का प्रतीक बन गया. कहते हैं कि जब जहांगीर 14 साल तक घर से बाहर रहने के बाद वापस आया तो उसके सम्मान में मुजरा कराया गया. उसी मुजरे में ईरान से आई अनारकली थी. सलीम उसे दिल दे बैठा. और अकबर ने दिमाग. अनारकली को चुनवा दिया गया दीवार में. पर इंडियन दर्शक उस वक्त ये अंत बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. इसीलिए फिल्म में अकबर अनारकली को गुप्त रास्ते से बाहर भेज देता है.
anarkali salim-

7. एक दूर की कहानी ये भी है. कि सलीम ने अनारकली से बाद में निकाह कर लिया था. और उसे नाम दिया नूरजहां. नूरजहां भी ईरान के मिर्जा गयास बेग की बेटी थी. नूरजहां का जहांगीर के दिमाग पर पूरा काबू था.
8. इन सबमें सबसे खतरनाक वो कहानी है जिसमें अकबर ने अपनी बीवी अनारकली को पर्दे के पीछे से सलीम को देख मुस्कुराता हुआ देखा था. और इसी बात पर उसे दीवार में दफन कर दिया.
anarkali
जो भी हो, अनारकली का नाम इतिहास में दफन है और उसकी रूह अभी भी जिंदा है. तभी तो हर बात में उसका जिक्र होता है. पर फिंच की कहानी के सच होने की संभावना ज्यादा है. क्योंकि फिंच अनारकली के मरने के कुछ साल बाद ही आया था. उस वक्त तो सारी कहानियां ओस की तरह होंगी. लोग छूते गए, बूंदें टूटती गईं.
पर जहांगीर की आत्मकथा तुजुक-ए-जहांगीरी में अनारकली का जिक्र नहीं है.
मुगल-ए-आजम के वो डायलॉग जिन्होंने अनारकली की कहानी को अमर बना दिया-

 #1

तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है. मुल्कों की तारीख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं. मगर इस बदलती दुनिया में मुहब्बत जिस इंसान का दामन थाम लेती है, वो इंसान नहीं बदलता.

  #2

मोहब्बत करने वालों का बस इतना ही है अफसानातड़पना चुपके-चुपके, आह भरना, घुट के मर जाना.

  #3

मैं तुम्हारी आंखों में अपनी मुहब्बत का इकरार देखना चाहता हूं.

 #4

मुहब्बत जो डरती हो तो वो मुहब्बत नहीं. अय्याशी है, गुनाह है.

 #5

मुहब्बत हमने माना जिंदगी बर्बाद कर देती है. ये क्या कम है कि मर जाने पे दुनिया याद करती है.

 #6

हमारा हिंदुस्तान कोई तुम्हारा दिल नहीं कि लौंडी जिसकी मलिका बने.

 #7

मेरा दिल आपका हिंदुस्तान नहीं, जिस पर आप हुकूमत करें.

 #8

कांटों को मुरझाने का खौफ नहीं होता.

 #9

शहंशाह की बेहिसाब बख्शीशों के बदले कनीज जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर को अपना खून मुआफ करती है.

 #10

बाखुदा, हम मुहब्बत के दुश्मन नहीं, अपने उसूलों के गुलाम हैं. एक गुलाम की बेबसी पर गौर करोगी तो शायद तुम हमें माफ कर सको.

 #11

सलीम तुझे मरने नहीं देगा और हम, अनारकली, तुझे जीने नहीं देंगे.

 #12

ताज उन सरों पर नहीं रहता जिनके करीब खौफ आ जाए.

 #13

कनीज देखना चाहती थी कि अफसाने हकीकत में कैसे बदलते हैं.

Dawn.com से इनपुट


रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन खिलजी की प्रेम कहानी एकदम झूठ है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement