'शोले' नहीं 'शक्ति' है रमेश सिप्पी की पसंदीदा फिल्म: Ep 06
बैठकी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी को. एपिसोड में रमेश सिप्पी शोले फिल्म बनाने से लेकर अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआती दिनों की बात कर रहे हैं. जानिए शोले फिल्म की कास्टिंग के वक़्त 'गब्बर' के रोल के लिए धर्मेंद्र ने उनसे क्या कहा और 'वीरू' के किरदार के लिए रमेश सिप्पी ने धर्मेंद्र को क्या कह कर मनाया. जानिए उनकी बनाई पहली फिल्म को देख कर रमेश सिप्पी के पिता ने उनसे क्या कहा. सुनिए एपिसोड में की फिल्म 'सीता-गीता' के रोल के लिए वो हेमा मालिनी से पहले किसके पास गए थे. इसके अलावा एपिसोड में जानिए शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बावजूद 1982 में आई 'शक्ति' उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म क्यों है.
Advertisement