The Lallantop
Advertisement
22 जुलाई 2024 (Published: 14:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बजट के दौरान सुनाई देने वाले भारी-भरकम शब्दों का क्या मतलब होता है?

ज्यादातर बजट तो इसलिए समझ नहीं आता है क्योंकि बजट में भारी भरकम अंग्रेजी के शब्द होते है. वही बात है, अंग्रेजी बोलने पर शब्दों की वजन ही बढ़ जाता है. जैसे लौकी को bottle gaurd बोलने पर सोफेस्टिकटेड महसूस होता है.

Advertisement

क्लास 10th के बोर्ड एग्जाम से पहले एक सब्जेक्ट की बहुत चिंता होती थी. सब्जेक्ट का नाम, साइंस। newton के नियम से ज्यादा मुश्किल उस नियम की परिभाषा में यूज़ होने वाले शब्द थे. जैसे वेलोसिटी, मोमेंटम। वैसे ही कुछ बजट के साथ भी होता है. कुछ शब्द टेक्निकल होते हैं. लेकिन ज्यादातर बजट तो इसलिए समझ नहीं आता है क्योंकि बजट में भारी भरकम अंग्रेजी के शब्द होते है. वही बात है, अंग्रेजी बोलने पर शब्दों की वजन ही बढ़ जाता है. जैसे लौकी को bottle gaurd बोलने पर सोफेस्टिकटेड महसूस होता है. इन दोनों वजहों के चलते पैसे का हिसाब किताब समझना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. जब बजट जनता का, तो आसान भाषा में बजट समझ भी आना चाहिए. इसी पहल में हम आपको बजट के कुछ बेहद कॉमन पर समझ न आने वाले शब्द समझायेंगे.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement