'मैं मर जाऊं, तो मेरा शरीर जला देना.'ये शब्द थे एडोल्फ हिटलर के. हिटलर अपने बंकर में छुपा हुआ था. सोवियत फौज बर्लिनकी तरफ बढ़ रही थी. हार नजदीक थी. इसलिए हिटलर ने मरने के इरादा किया. लेकिन एकसवाल. हिटलर ईसाई था. ईसाई लाश को दफनाते हैं. जलाते नहीं हैं. तो फिर हिटलर अपनीलाश को जलवाना क्यों चाहता था?क्या हुआ था हिटलर की जिंदगी के आख़िरी घंटो में. जानेंगे आज तारीख के इस एपिसोडमें.