जब ईश्वर की धरती पर पिछड़ों को चलने का हक़ तक नहीं था
1924 में वायकम सत्याग्रह की शुरुआत हुई. केरल के वायकम में श्रीमहादेव मंदिर के आसपास की सड़क पर पिछड़ीं जाति के लोगों को चलने का अधिकार नहीं था. यहां तीन लोगों ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद सत्याग्रह पूरे जोरों से शुरू हुआ. जिसे हिंसा से दबाने का प्रयास किया गया. इस आंदोलन से पेरियार और महात्मा गांधी भी जुड़े जिसके तहत 606 दिन लम्बे चले आंदोलन के बाद पिछड़ों को इस मंदिर के पास तीन सडकों पर चलने के हक़ मिल पाया।.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो देखें-पाकिस्तान ने प्लेन हाइजैकर की मदद से क्यों कर दिया इंकार?