तारीख: कहानी मेजर सोमनाथ शर्मा की जिनको मिला था पहला परमवीर चक्र
मेजर सोमनाथ हो मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
Advertisement
बंटवारे को हुए तीन महीने हुए थे कि जिन्ना ने कश्मीर की जमीन हथियाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी. कबीलाई भेष में पाकिस्तान के जवान कश्मीर में दाखिल हुए और खूब तबाही मचाई. इसी जंग में लड़ते हुए मेजर सोमनाथ शर्मा ने वीरगति हासिल की थी. और परम वीर चक्र पाने वाले वो पहले जवान थे. क्या थी मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानी? जानेंगे आज के एपिसोड में. देखिए वीडियो.