साल 1922. जून का महीना. अमेरिकी पेटेंट ऑफिस, न्यू जर्सी में एक पेटेंट की अर्जीदाखिल हुई. पेटेंट का नाम था ‘स्पिरिट टाइपराइटर’. ‘जे क्या देख लियो’ वाले भाव सेअधिकारी ने पेटेंट एप्लीकेशन को पढ़ा. पता चला ये एक ऐसा टाइपराइटर था, जिसके जरिएआप आत्माओं से बात कर सकते थे. और इस पेटेंट को दाखिल करने वाला था, एक भारतीय.जिसका नाम अमेरिका के अख़बारों ने ‘इंडियन एडिसन’ (Indian Edison) रख दिया था.एडिसन से मिलने का सपना29 अप्रैल 1867 को बॉम्बे में शंकर अबाजी भिसे (Shankar Abaji Bhise) का जन्म हुआ.पिता अदालत में मुंसिफ हुआ करते थे. इसलिए उनका सपना था कि बेटा वकालत करे. लेकिनशंकर का मन कहीं और था. एक बार शंकर के हाथ साइंटिफिक अमेरिकन मैगज़ीन लगी. उसमेंएडिसन के बारे में पढ़ा. सपना देखने लगे कि एक दिन एडिसन से मिलूंगा. यहां से शुरूहुई इनोवेशन की अनवरत श्रृंखला जो एक दिन शंकर को अपने आइडल के पास ले गई.भिसे आधुनिक भारत के पहले अविष्कारक थे जिन्हें अमेरिका में अपना नाम बनाया(तस्वीर: BBC.com)14 साल की उम्र में शंकर ने पहली मशीन बनाई. ये एक छोटा सा उपकरण था जो कोयले सेगैस निकालने के काम आता था. शंकर ने सिर्फ हाई स्कूल तक पढ़ाई की थी. जब इनोवेशन मेंरूचि जागी तो सोचा, कॉलेज ऑफ साइंस, पूना में दाखिला ले लूं. लेकिन तब वक्त दूसराथा. पिता अड़ गए, साइंस लेकर क्या करेगा? वकालत कर ले, बहुत स्कोप है.स्कोप तो शंकर को दिखा लेकिन वकालत में नहीं, जादू में. 1889 में बॉम्बे मेंकांग्रेस का अधिवेशन था. यहां मूर्ति पर रौशनी डालकर शंकर ने ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजनदिखाया कि सब हतप्रद रह गए. अगले दिन टाइम्स ऑफ इंडिया ने शंकर के इस कारनामे कोछापा. 1890 में ब्रिटिश साइंस पब्लिकेशन ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया. भिसे नेभी हिस्सा लिया. उन्होंने एक ऑटोमैटिक भार नापने वाली मशीन का डिजाइन सब्मिट किया.और सभी ब्रिटिश प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर आए. भिसे को इनामस्वरूप 10 पाउंड मिले. अखबारों ने इस खबर को छापा. साथ ही लिखा कि भिसे को अमेरिकाऔर यूरोप जाने का मौका मिलना चाहिए.भिसे का 'भिसोटाइप’1898 में भिसे ने स्लाइडिंग डोर का कांसेप्ट बनाया. और एक साइंस एक्सहिबिशन में उसेपेश किया. रेलवे ने इसमें रूचि दिखाई. लेकिन साथ में शर्त रखी कि कोई ब्रिटिशइंजीनियर इसे चेक करेगा, तब काम में लेंगे. भिसे ने इंकार कर दिया. उन्हें चिंता थीकि कोई उनका पेटेंट चुरा लेगा. इसके अलावा भिसे ने एक आटोमेटिक स्टेशन इंडिकेटर भीबनाया. साथ ही कई और पेटेंट भी अपने नाम किए. 1899 के आसपास भिसे को इंग्लैंड जानेका मौका मिला. जाते हुए अपने दोस्तों से बोले, जब तक एक भी पाउंड जेब में होगा,बिना सफल हुए भारत नहीं लौटूंगा. लंदन पहुंचकर भिसे की मुलाक़ात दादा भाई नैरोज़ीसे हुई.भिसोटाइप मशीन का प्रोटोटाइप (तस्वीर: Wikimedia Commons)नैरोज़ी ने उन्हें काम करने के लिए एक वर्कशॉप मुहैया कराई. लंदन में रहते हुए भिसेने सबसे पहले वर्टीस्कोप नाम की एक मशीन बनाई. इसमें एक के बाद एक लगातार कईइश्तिहार दिखा सकते थे. भिसे इसे लेकर तब के ‘शार्क टेंक’ में पहुंचे. लेकिनइन्वेस्टर्स ने ‘आई ऍम आउट’ का जुमला पकड़ा दिया. कारण ये कि तब लन्दन में बग्गियांचलती थी. इसलिए इस मशीन को ये कहते हुए बैन कर दिया कि इससे घोड़ों की आंखें चुधियांजाती है. इसके बाद भिसे ने और भी कई यूनिक पेटेंट्स दर्ज़ किए. इनमें शामिल थे,ऑटोमैटिक टॉयलेट फ्लश, ऑटोमैटिक बाइसाइकिल स्टैंड. लेकिन सबसे खास थी एक प्रिंटिंगमशीन जिसने दुनिया का ध्यान अपनी और खींचा.ये एक ऐसी मशीन थी जो प्रति घंटे 1500 से 2000 मेटल के खांचे बना सकती थी. इनखांचों को उपयोग प्रिंटिंग प्रेस में होता था. और भिसे की मशीन इस काम को बाकीमशीनों से कहीं तेज़ी से कर सकती थी. मशीन का नाम रखा गया ‘भिसोटाइप’. इस मशीन केबाहर आते ही भिसे का नाम भारत और इंग्लैंड में छा गया. मद्रास से लेकर लन्दन तकउन्हें भारतीयों ने बुलाकर सम्मानित किया गया. अब तक भिसे की मदद दादा भाई नैरोजीकर रहे थे. लेकिन ‘भिसोटाइप’ के कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए डीप पॉकेट्स की जरुरतथी.लंदन से भारत से अमेरिकातब नैरोजी ने भिसे की मुलाकात करवाई, हेनरी हाइंडमैन से. जिन्हें ‘फादर ऑफ ब्रिटिशसोशलिज्म’ के नाम से जाना जाता था. साथ ही हेनरी ब्रिटिश उपनिवेशवाद के कट्टरविरोधी थे. वे भिसे की मदद के लिए तैयार हो गए. उन्होंने वादा किया कि ‘भिसोटाइप’के लिए 15 हजार पाउंड की रक़म जुटाएंगे.दादाभाई नैरोज़ी और गोपाल कृष्ण गोखले (तस्वीर: Wikimedia Commons)लेकिन फिर मसला बिगड़ गया. 1907 तक हाइंडमैन पैसों का इंतज़ाम नहीं कर पाए. भिसे फिरभी लगातार अपनी मशीन को फ़ाइन ट्यून करने में लगे रहे. अंततः उन्हें वापिस लौटनापड़ा. शिप से भारत लौटते हुए भिसे हो अहसास हुआ, उनकी जेब में सच में एक भी पाउंडनहीं बचा था.किस्मत को भी लेकिन कुछ और ही मंजूर था. भारत लौटते हुए शिप में भिसे की मुलाकातहुई गोपाल कृष्ण गोखले से. गोखले तब कांग्रेस के बड़े नेता थे. भिसे ने गोखले कोअपने टाइप कास्ट मशीन के बारे में बताया. गोखले बहुत इम्प्रेस हुए. और बॉम्बेपहुंचकर उन्होंने टाटा ग्रुप से कांटेक्ट किया. टाटा से बात नहीं बन पाई. लेकिन इसचक्कर में भिसे को अमेरिका जाने का मौका मिल गया.अमेरिका जाकर भिसे ने अपनी कंपनी बनाई. और भिसे टाइप कास्ट के प्रोडक्शन में लग गए.भिसे का ये प्रोडक्ट कुछ खास सफल नहीं हो पाया. उन्हें बहुत घाटा सहना पड़ा. लेकिनभिसे अपनी कोशिश में लगे रहे. वो साथ ही साथ और कई अविष्कारों पर काम कर रहे थे.इसी दौरान उन्होंने ‘स्पिरिट टाइपराइटर’ नाम की एक मशीन बनाई. क्या थी ये?भूत बुलाने वाला टाइपराइटरवीज़ा(ouija) बोर्ड का नाम सुना होगा आपने. कई भूतिया पिक्चरों में दिखाई देने वालाये बोर्ड दरअसल भूतों, रूहों को बुलाने के काम आता है. मतलब ऐसा माना जाता है.बोर्ड में होता है एक ट्राएंगुलर पोईंटर, जिसका नाम होता है प्लानशेट. इसके नीचेलगी होती हैं घिर्रियां. साथ ही बोर्ड में 0 से लेकर 9 तक की संख्याएं, और A सेलेकर Z तक लेटर लिखे होते हैं. मान लो अगर भूत को ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल का जवाबदेना हो तो साथ में येस-नो भी लिखा रखता है.शुरुआत में दो या तीन लोग प्लानशेट पर उंगली रखते हैं. और फिर पूछते हैं एक सवाल.इसके बाद प्लानशेट अपने आप किसी अल्फाबेट तक पहुंच जाता है, या किसी संख्या यायेस-नो तक. इस तरह आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाता है. फिर कौन बनेगा करोड़पतिखेलकर बिना कुछ लिए, भूत साहब रफ़ूचक्कर हो जाते हैं. आज आपको ये बातें, शायदमज़ाक़ लगें, लेकिन ये 1920’s के अमेरिका की बात हो रही है, जब एक्सोरसिज्म जैसीचीजों में लोगों का बड़ा विश्वास था. और विश्वास करने का कारण भी था. वीज़ा(Ouija)बोर्ड में असल में आपके बिना चाहे उंगली किसी एक जवाब तक पहुंचती है. कम से कम आपचेतन रूप से तो ऐसा नहीं ही करते. विश्वास नहीं तो एक इक्स्पेरिमेंट करके देखिए.शंकर अबाजी भिसे ने एक ऐसी मशीन बनाई जो वीज़ा बोर्ड की तरह काम करती थी लेकिन आपदेख नहीं सकते कि क्या लिखा जा रहा है (तस्वीर: Wikimedia Commons)एक काम करिए. एक धागे से किसी भारी चीज को बांधिए. मसलन एक अंगूठी. अब हाथ आगेबढ़ाइए. और अंगूठी को झूलने दीजिए. बन गया पेंडुलम. अब अपने मन ही मन खुद से एक सवालपूछिए. कोई भी सवाल जैसे, आज मेरा दिन कैसा जाएगा?अब इसके दो संभव उत्तर लेकर चलते हैं. अच्छा या बुरा. मन ही मन मानिये कि अगर दिनअच्छा जाएगा तो अंगूठी क्लॉकवाइज झूलने लगेगी. और अगर बुरा जाएगा तो एंटीक्लॉकवाइज. कुछ देर मन में ये बात रखिए. और देखिए जादू. बिना आपके हिलाए या झुलाए,जैसा आपका दिन जाएगा, उस हिसाब से अंगूठी क्लॉक वाइज या एंटीक्लॉक वाइज झूलनेलगेगी.साइकोलॉजी में इस फिनोमिना को कहते हैं आईडियोमोटर फिनोमिना. अवचेतन मन के वोइम्पल्स जिससे हम कोई ऐक्टिविटी करते हैं, बिना ये जाने कि हम ऐसा कर रहे हैं. 20वीं सदी की शुरुआत में वैज्ञानिकों और सायकॉलिजस्ट के लिए ये बड़ा सवाल हुआ करताथा. कि किसी के बिना चाहे, वीज़ा बोर्ड जैसी चीजें कैसे काम करती हैं. यकीनन ये वोलोग थे, जो भूत आदि बातों पर विश्वास नहीं करते थे.ऐसे ही लोगों में से एक शंकर भिसे भी थे. जो विज्ञान द्वारा ये जानना चाहते थे किक्या सच में अवचेतन मन ऐसा करता है, या कोई और बात है. भिसे के बनाए स्पिरिटटाइपराइटर में खास बात ये थी कि इसमें अल्फाबेट दिखाई नहीं देते. बल्कि प्लानशेट केउभारों से कुछ की (key) दब ज़ाया करती थी. इससे एक मेसेज टाइप होता लेकिन बोर्ड केनीचे. उसी समय आपको मेसेज नहीं दिखाई देता. इस तरह भिसे देखना चाहते थे कि क्याआपके बिना देखे भी वही मेसेज आता है जो साधारण बोर्ड पर दिखाई देता है. भिसे की येमशीन कुछ ख़ास कामयाब नहीं हो पाई. मतलब लोगों ने इसे खरीदा ही नहीं.एडिसन से मुलाक़ातइसके बाद भिसे ने एक वाशिंग कम्पाउंड बनाया, नाम दिया शेला.और कई गुना मुनाफे मेंएक अंग्रेज़ी कम्पनी को उसका पेटेंट बेच दिया. साथ ही उन्होंने एक दवाई भी ईजाद की.बेसलाइन नाम की ये दवा घावों को सही करने और पानी साफ़ करने के काम आती थी. फर्स्टवर्ल्ड वॉर के दौरान इस दवाई की मांग में बहुत इज़ाफ़ा हुआ. 1926 में भिसे ने‘बेसलाइन’ के राइट्स एक दूसरी कम्पनी को बेच दिए. लेकिन साथ ही शर्त रखी कि उन्हेंरॉयल्टी मिलती रहेगी. नई कंपनी ने बेसलाइन का नाम बदलकर एटमिडाइन रख दिया जो दरअसलऔर कुछ नहीं आयोडीन का एक प्रकार था.थॉमस एडिसन (तस्वीर: Getty)एटमिडाइन ने भिसे की किस्मत बदलकर रख दी. 1927 में ब्लड प्रेशर से लेकर मलेरिया तकके लिए डॉक्टर एटमिडाइन लिखने लगे थे. ख़ास बात ये थी कि इस दवा का प्रचार किया एकख़ास शख्स ने. एडगर केसी को तब अमेरिका में ‘स्लीपिंग प्रोफेट’ के नाम से जाना जाताथा. जो भविष्यवाणी करने, आत्मा से बात करने आदि का दावा करते थे. यहां तक कि एडिशनऔर टेस्ला जैसे वैज्ञानिक भी केसी से मिलने ज़ाया करते थे. केसी ने दावा किया किएटमिडाइन के उपयोग से साइकिक पावर बढ़ती है. अमेरिका में तब भूत-प्रेत आदि परविश्वास काफ़ी ज़्यादा था. इसलिए केसी के दावे के बाद एटमिडाइन की बिक्री खूब बड़ी.और शंकर अबाजी भिसे खूब अमीर और लोकप्रिय हो गए. शिकागो यूनिवर्सिटी ने उन्हेंडॉक्टरेट ऑफ साइकोएनालिसिस की मानद डिग्री दी.31 दिसंबर, 1930 को उनका बचपन का सपना सच हुआ और उनकी मुलाक़ात थॉमस अल्वा एडिसन सेहुई. और इसके कुछ साल बाद आज ही के दिन यानी 7 अप्रैल, 1935 को शंकर भिसे की मृत्युहो गई. विज्ञान और पैरानॉर्मल चीजों के अलावा भिसे को लिखने का भी शौक़ था.उन्होंने डिप्लोमेटिक दुर्गा और गार्डन ऑफ़ आगरा जैसी कहानियां लिखीं. पैरानॉर्मलऔर ऑकल्ट क्षेत्रों में रूचि के चलते आगे चलकर भिसे का नाम भुला दिया गया. लेकिन येकहना गलत न होगा कि वो आधुनिक भारत के कुछ पहले आविष्कारकों में से एक थे.