The Lallantop
Advertisement
pic
कमल
14 फ़रवरी 2024 (Published: 08:17 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तारीख: एलियन, पिरामिड, रौशनी - क्या रहस्य छुपे हैं कैलाश मानसरोवर में?

सर्गेई सिस्टियाकोव, एक रूसी पर्वतारोही बताते हैं जब वो कैलाश के शिखर पर चढ़ने के बेहद पास थे,आचानक उनकी तबीयत ख़राब हो गई और उन्हें वापिस लौटना पड़ा. एक अन्य पर्वतारोही कर्नल आरसी विल्सन बताते हैं कि जैसे ही वो शिखर पर चढ़ने लगे अचानक भरी बर्फवारी होने लगी.

Advertisement

कैलाश पर्वत - कोई कहता है, ये एक बहुत पुराना पिरामिड है. कोई कहता है ये ब्रह्माण्ड का केंद्र है. यहां एलियन विराजते हैं. ये मिथक हैं. असलियत पता चलने के लिए कैलाश पर चढ़ना जरूरी है लेकिन यही खास बात है कि इस पर्वत पर आज तक कोई चढ़ नहीं पाया. हालांकि ऐसा नहीं कि मौके नहीं आए. सर्गेई सिस्टियाकोव, एक रूसी पर्वतारोही बताते हैं जब वो कैलाश के शिखर पर चढ़ने के बेहद पास थे,आचानक उनकी तबीयत ख़राब हो गई और उन्हें वापिस लौटना पड़ा. एक अन्य पर्वतारोही कर्नल आरसी विल्सन बताते हैं कि जैसे ही वो शिखर पर चढ़ने लगे अचानक भरी बर्फवारी होने लगी. ऐसे और कई किस्से हैं. आपने सुना होगा कि कैलाश पर्वत का हिन्दू धर्म का काफी महत्व है. लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि कैलाश का महत्व बुद्ध, सिख, जैन और तिब्बती बॉन धर्म का भी कैलाश पर्वत से एक नजदीकी रिश्ता है.

क्या है कैलाश पर्वत की कहानी, और क्या किस्सा है मानसरोवर झील का. जानेंगे आज के एपिसोड में. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement