RN काओ ने यूं किया एशिया के सबसे बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश
साल १९५५ में एयर इंडिया का प्लेन कश्मीर प्रिंसेस इंडोनेशिया को जाते हुए क्रैश हो गया. प्लेन में एक बम धमाका हुआ था और ये साजिश थी चीन के प्रीमियर झू इनलाई की हत्या करने की. झू इनलाई तब इंडोनेशिया में गुट निरपेक्ष देशों के एक सम्मलेन में भाग लेने जा रहे थे और ऐन मौके पर उन्होंने अपना प्लान चेंज कर दिया. जिस कारण उनकी जान बच गयी. हादसे की जांच करने भारत की तरफ से RN काओ हांग-कांग पहुंचे थे और तहकीकात में पता चला था कि इस हत्या की साजिश ताइवान की पार्टी कुओमितांग ने की थी.
Advertisement
Comment Section
तारीख: वो भारतीय वैज्ञानिक जिसे अमेरिका के अख़बार ‘इंडियन एडिसन’ कहते थे