बीते मार्च के आखिरी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘बैक टू स्कूल’वाला मोमेंट था. कारण कि इस दिन प्रधानमंत्री नागपुर में थे. नागपुर यानी महल रोडस्थित आरएसएस के हेडक्वाटर में. ये दिन संघ के लिए भी ख़ास था. क्योंकि, कभी उनकीछांव में पनपा एक पौधा. देश का सबसे ताकतवर पेड़ बनने के 11 साल बाद पहली बार उसज़मीन पर लौटा था. जिसने उसे शुरूआती दिनों में ज़रूरी पोषण मुहैया करवाया था. लेकिन,क्या है इस विशाल बरगद का इतिहास? किसने रोपा था इसका बीज? किसने इसके जड़ों मेंदिया खाद-पानी? और कब लोगों ने इसमें कीड़े लगने के आरोप लगाए? जानने के लिए देखेंतारीख का ये एपिसोड.