The Lallantop
Advertisement

तारीख़: Soviet Russia के सबसे बड़े नेता को Mummy क्यों बना दिया गया?

लेनिन की मौत के बाद स्टालिन उनकी ममी क्यों बनाना चाहते थे?

font-size
Small
Medium
Large
22 जनवरी 2024 (Updated: 19 जनवरी 2024, 17:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

20 दिसंबर 1923 की रात. सेंट पीटर्सबर्ग की एक पुरानी सी बिल्डिंग में देर रात मीटिंग चल रही थी. इस मीटिंग में एक तरफ बैठे थे, जोसेफ स्टालिन, और उनके सामने तीन कुर्सियों में पोलितब्यूरो के तीन मेंबर बैठे हुए थे. मीटिंग स्टालिन ने बुलाई थी. एजेंडा था - अगर लेनिन की मौत हो गई तो क्या होगा. लेनिन की तबीयत ख़राब थी. पोलितब्यूरो के सदस्य भी इसी फ़िक्र में थे. लेकिन किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था. तभी स्टालिन उठे. और बोले- लेनिन नहीं रहेंगे लेकिन उनका शरीर रहेगा. ये सुनकर सामने बैठे तीनों लोग शॉक में थे.

स्टालिंन के कहने का मतलब था लेनिन की डेड बॉडी को ममी में तब्दील कर दिया जाएगा. जो आधुनिक दुनिया की पहली ममी होगी. लेकिन क्यों?
लेनिन की मौत के बाद स्टालिन उनकी ममी क्यों बनाना चाहते थे?
कैसे बनी ये ममी?
और आज तक दफनाई क्यों नहीं गई?
ये सब जानेंगे आज के तारीख़ में. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Loading Footer...