प्रमोद महाजन की हत्या की पूरी कहानी
साल २००६ में भाजपा के युवा नेता और पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री प्रमोद महाजन की उनके ही भाई प्रवीण महाजन ने हत्या कर दी थी. २२ अप्रैल की सुबह प्रवीण महाजन वर्ली स्थित प्रमोद महाजन के फ्लैट में पहुंचे और वहां दोनों भाइयों के बीच कुल १० मिनट की बातचीत हुई. इसके बाद प्रवीण ने बन्दूक निकाल कर तीन गोलियां प्रमोद को मार दी. 13 दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद ३ मई २००६ को प्रमोद महाजन की मृत्यु हो गई. इस केस में प्रवीण महाजन को आजीवन कारावास की सजा हुई लेकिन २०१० में जब वो पैरोल पर थे तब दिमाग में रक्त स्त्राव के चलते उनकी भी मृत्यु हो गई.
Advertisement
Comment Section
वीडियो देखें-'आर्यन्स' को 'सर्वश्रेष्ठ नस्ल' कहने वाला हिटलर भारतीयों के बारे में क्या सोचता था?