अस्सी घाव, बिना हाथ और आंख के बाबर से कैसे लड़े राणा सांगा?
1528 में मेवाड़ के राजा राणा सांगा और बाबर के बीच खानवा में जंग हुई. पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोधी को हराने के बाद बाबर ने आगरे के तख़्त पर कब्ज़ा जमा लिया था. इसके बाद बयाना में मुग़ल सेना को राजपूत अलायन्स से हार का सामना करना पड़ा. खानवा की जंग में राणा सांगा को गोली लगने के कारण उन्हें युद्ध के मैदान से दूर ले जाया गया. उनका एक साथी ऐन मौके पर बाबर की सेना से जा मिला. जिसकी वजह से राजपूत सेना को खानवा में हार का सामना करना पड़ा. और मुग़ल हिंदुस्तान में काबिज़ हो गए.
Advertisement
Comment Section
तारीख: भगत सिंह ने कैसे बनाया था दिल्ली की सेंट्रल असेंबली को उड़ाने का प्लान?