हिटलर भारतीयों से नफरत क्यों करता था?
हिटलर की भारतीयों से नफरत का कारण थी उसकी मान्यता कि आर्यन नस्ल सब नस्लों में श्रेष्ठ है. उसके गुरु स्टीवर्ट चेंबरलिन ने थियोरी दी कि जर्मनी से भारत पहुंचे आर्यों ने ही उपनिषद जैसे महान ग्रंथों को जन्म दिया था. उन्होंने खुद को भारत के मूल निवासियों से अलग रखने के लिए जाति प्रथा की शुरुआत की थी. लेकिन फिर धीरे-धीरे नस्ल में मिलावट हुई और भारतीय आर्य लुप्त हो गए. इन्हीं विचारों के चलते हिटलर भारतीयों को कमजोर नस्ल मानता था. और ब्रिटिश शासन के हिंसा प्रयोग को इसी नाते जायज ठहराता था.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
तारीख: गुरु अर्जन देव के बलिदान ने कैसे सिख धर्म में बदलाव ला दिए?