तारीख़, जिसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां, आज 2मार्च है और आज की तारीख़ का संबंध है मराठा साम्राज्य से. शनिवारवाड़ा में उस रोजकुछ और ही खेल चल रहा था. नींद में डूबे पेशवा को अपने शयन कक्ष के बाहर कुछ शोरसुनाई दिया. उन्होंने सेवक को बुलाकर कारण पूछा तो पता चला सुमेर सिंह गर्दी अपनेकुछ लोगों के साथ शनिवारवाड़ा में घुस गया है. ये जानकर नारायण राव पार्वती बाई केपास पहुंचे. पार्वती बाई ने नारायणराव से छिप जाने को कहा. तब नारायण राव देवघर कीओर भागे. वहां उनके चाचा रघुनाथ राव पूजा कर रहे थे. नारायण राव ने उनसे आसारामांगा. बोले, जान बचा लो चाचा. नारायण राव को नहीं पता था कि ये सब रघुनाथ राव केइशारे पर ही हो रहा था. इससे पहले की पेशवा को ये समझ आता, तभी वहां सुमेर सिंहगर्दी आ पहुंचा. और उसने नारायण राव की हत्या कर दी. मराठा साम्राज्य में इससे पहलेभी षड्यंत्र रचे गए थे. पेशवाओं की हत्या हुई थी. लेकिन मराठा साम्राज्य के क़ेंद्रशनिवारवाड़ा में हुई ये हत्या किसी अपने ने ही करवाई थी. यहां से घटनाक्रम ने वोमोड़ लिया कि बात मराठा साम्राज्य के ख़ात्मे पर जाकर रुकी.