मंडल कमीशनः आरक्षण का छाता जो पिछड़ों के लिए घनी छांव लेकर आया
आरक्षण की कहानी - पार्ट 3

मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू होने के बाद ओबीसी रिजर्वेशन के छाते के नीचे आने की मांग बढ़ी है. तस्वीर बैंगलुरु में फरवरी में आयोजित लिंगायत समाज की एक बड़ी रैली की है. इसमें लिंगायत समाज के हजारों लोगों ने खुद को ओबीसी कैटेगिरी में शामिल करने की मांग की. जब बारिश शुरू हुई तो रैली में पहुंचे लोग एक छाते के नीचे आ गए. (फोटो-पीटीआई)