पंजाब के जालंधर से करीब 25 किलोमीटर दूर है नकोदर रोड़. इस कस्बे की एक बिल्डिंगके चारों ओर पुलिस तैनात है. इस बिल्डिंग को खतरा नहीं है. इसके अंदर डीप फ्रिज मेंकरीब 3.5 साल से पड़ी एक लाश की सुरक्षा में ये फोर्स लगी हुई है. लाश किसी और कीनहीं, आशुतोष महाराज की है. आशुतोष दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, जिसके देश केसाथ-साथ विदेशों में भी सेंटर हैं, के फाउंडर रहे हैं. लाखों अनुयायी हैं और वेमानते हैं कि इनके महाराज गहरे ध्यान की मुद्रा में हैं और वे कभी भी वापस लौट सकतेहैं. डॉक्टर उन्हें 'क्लीनिकली डेड' यानी प्राकृतिक रूप से मृत घोषित कर चुके हैं.मगर 1500 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक आशुतोष के इस स्माधि लेने की बात के पीछे कईआशंकाएं जताई जा चुकी है. बिहार के मधुबनी से पंजाब के नकोदर तक का आशुतोष का सफरकाफी इंटरेस्टिंग है.बिहार से पंजाब तकमहेश कुमार झा नाम का एक आदमी बिहार के मधुबनी में लखनौर गांव से पंजाब के नकोदरमें हरीपुर गांव में आया. अपनी पत्नी से मामूली झगड़े के बाद घर छोड़ कर आ गया था.उस समय एक साल का बेटा भी था. इंग्लिश ग्रेजुएट महेश पंजाब में आशुतोष बन चुका था.1973 का साल बताया जाता है जब आशुतोष दिल्ली आ गए और यहां कुछ साल नौकरी भीकी. फिर 1983 में पंजाब दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की शुरुआत कर दी. तब उनके पासएक मोपेड थी. उसी पर चलते थे और लोगों से मिलते थे. आशुतोष को लोगों ने 'लैंटा वालाबाबा' नाम से जाना. कारण ये कि वो लोगों को लैंप की लाइट में से अपनी आंखों मेंदेखने के लिए कहते थे. इसे आशुतोष ने ब्रह्मज्ञान कहा यानी खुद को जानने का तरीका.इससे लोग काफी प्रभावित हुए और आशुतोष पॉपुलर होने लगे. 1991 आते-आते इस संस्थान नेदिल्ली में अपना हेडऑफिस खोल लिया और खुद को रजिस्टर भी करवा लिया.पंजाब के 'डेरा कल्चर' में जगह बनाईदिव्य ज्योति जागृति संस्थान की शुरुआत 1983 में करने के बाद शकुंतला देवी नाम कीएक महिला से नूरमहल के छिनवियां मोहल्ले में 16 मरले जमीन खरीदी. आशुतोष महाराज नेउस दौर में प्रवचन देने शुरू किए जब पंजाब में आतंकवाद अपने चरम पर था. लोग परेशानथे. शायद वही वजह रही कि उस दौर में लाखों लोग आशुतोष के आश्रम में आकर ध्यान औरयोग क्रियाओं के साथ-साथ इनके प्रवचन सुनने लगे. धीरे-धीरे अशुतोष ने पंजाब के'डेरा कल्चर' में अपने लिए एक जगह बना ली. पंजाब में 'डेरा कल्चर' को बढ़ावा इस बातसे भी मिला कि पंजाब में दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों की बड़ी तादाद है. इन्हेंसिख होने के बावजूद जातिगत भेदभाव झेलना पड़ा. इन लोगों में से कुछ ने आशुतोषमहाराज के आश्रम में सुकून ढूंढा. इसी से इनकी फॉलोइंग बढ़ती गई. आशुतोष ने सिखोंवाली पगड़ी बांधकर वेदों पर प्रवचन दिए तो कट्टर सिख भड़क गए और संस्थान का विरोधहोने लगा. इस तरह का पहला टकराव 1998 में पंजाब के खंडूर साहिब के पास हुआ जहांआशुतोष महाराज को प्रवचन देने से रोका गया. सिखों की शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधककमेटी (SGPC) ने कई मौकों पर सिखों से आशुतोष का बहिष्कार करने की अपील की. साल2002 में आशुतोष के डेरे के कुछ लोगों ने एक सिख श्रद्धालु पर गोलियां चला दीं थी,जिससे लुधियाना के पास के इलाकों में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. साल 2008 में भीमलोट के पास सिखों और डेरे के लोगों में हाथापाई हुई जिसमें 15 लोग घायल हुए. इसकेबाद लुधियाना और फिल्लौर में दंगों जैसे हालात बन गए औऱ लोग डेरे के खिलाफ सड़कोंपर भी आ गए. इसके चलते 2008 में आशुतोष महाराज को Z+ सिक्युरिटी दी गई.फिर राजनीति से नज़दीकी होने लगीअब जब लोगों में आशुतोष की पहुंच बढ़ने लगी तो राजनीति से जुड़े लोग इसका फायदाउठाने से पीछे कैसे रहते. आशुतोष के यहां बड़े-बड़े नेता हाथ जोड़ते देखे जाने लगे.इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रकुमारगुजराल, केंद्रीय मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस और कई बड़े अकाली नेता भी शामिल थे.पंजाब के मुख्यमंत्री रहे अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल की पत्नी सुरिंदर कौर भीआशुतोष के डेरे में जाकर विवादों में आ गई थीं. कहा ये भी जाता है कि बादल की पत्नीडेरे में जाती थीं और इसकी वजह से कई बाद विवाद उठ चुका था.आशुतोष के डेरे और बादल सरकार में नज़दीकीबादल सरकार ने दो किलोमीटर की सड़क और एक पावर सब-स्टेशन भी खासतौर पर इस संस्थानके लिए बनवाया था. खुद बादल के अपने जिले मुक्तसर में इस डेरे के काफी अनुयायी हैं.साल 2013 में अकाली-भाजपा सरकार ने नूरमहल में एक गांव का नाम ही इस संस्थान के नामपर रख दिया. 525 लोगों के इस गांव में 264 वोटर हैं जो संस्थान से जुड़े साधू,साध्वियां और सेवादार हैं. यही नहीं, महाराज की मौत के 17 महीने बाद मई 2015 में तबके सीएम प्रकाश सिंह बादल ने इस संस्थान को और ज़मीन दी (दो हिस्सों में 20 कनाल).सड़कें भी चौड़ी की गईं. बाद में जब मामला कोर्ट में पहुंचा तो इस पर रोक लग दी गई.डेरे का ज़िक्र सिर्फ पंजाब तक ही सीमित नहीं रहा है. प्रधानमंत्री मोदी भी अपनेरेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में संस्थान से जुड़े जालंधर के लखविंदर सिंह कीऑर्गेनिक खेती करने के लिए तारीफ की थी.आशुतोष ने खूब जोड़ा, लेकिन वारिस किसी को नहीं बनायानूरमहल इलाके में लंबा चौड़ा आश्रम है1980 के आसपास शुरू हुए इस आश्रम ने 2014 आते-आते इतना विस्तार कर लिया कि संस्थानकी कुल संपत्ति 1500 करोड़ तक पहुंच गई. दिल्ली के पीतमपुरा में हैड-ऑफिस के अलावाचंडीगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और राजस्थान मेंसेंटर हैं. भारत से बाहर कैनेडा, दुबई, लेबनान, इटली, स्वित्ज़रलैंड, नेपाल, यूकेऔर यूएसए में भी कई ब्रांच हैं. इतनी प्रॉपर्टी होने के बावजूद आशुतोष ने सीधे तौरपर किसी को अपना वारिस घोषित नहीं किया. इसलिए उनके जाने के बाद प्रॉपर्टी को लेकरकलह होना लाजमी था.आशुतोष की मौत और प्रॉपर्टी का झगड़ाजानकार मानते हैं कि आशुतोष महाराज की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई थी क्योंकि मरनेसे पहले उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी. संस्थान में वारिस बनने केइतने दावेदार थे कि बंद कमरों में हुई मीटिंग में ये तय कर लिया गया कि आशुतोषमहाराज मरे नहीं है बल्कि समाधि में हैं. जिसे संस्थान ने निर्विकल्प स्माधि यानीडीप मेडिटेशन की स्थिति कहा.मरने के 15 दिन के भीतर ही पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट ने पंजाब सरकार को कह दियाथा कि उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाए. मगर पंजाब सरकार ने इसे नहीं माना. अब साढ़ेतीन साल से एक डेड बॉडी के लिए सिक्युरिटी का क्या मतलब, इस पर आशुतोष महाराज केकरीबी रहे स्वामी अरविंदानंद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आशुतोष महाराज नेस्माधि लेने के पीछे दुनिया में बढ़ रहा आतंकवाद और ग्लोबल वॉर्मिंग कारण बताया था.मगर ये पूछने पर कि क्या खुद महाराज ने उन्हें फ्रीजर में रखने को कहा था, संस्थानइस बात से मना कर चुका है. उनका मानना है कि ऐसा महाराज ने नहीं कहा था मगर दुनियाभर में इस तरह से स्माधि लिए लोगों के शरीर संरक्षित किए जाते हैं. डीप फ्रीज़र मेंबॉडी रखने की बात पर संस्थान के लोग कहते रहे हैं कि वो इस उम्मीद में हैं कि आगेचलकर मेडिकल साइंस आशुतोष को वापिस रिवाइव कर लेगी.तो इतनी प्रॉपर्टी जाएगी किसके पास?स्वामी अरविंदानंद, आदित्यानंद, नरेंद्रानंद और स्वामी विशालानंद नाम के ये चारदावेदार हैं जो संस्थान से जुड़े हुए हैं. संस्थान की प्रॉपर्टी को लेकर इन्हीं मेंअंदरूनी कलह बताई जाती है. पांचवां नाम पूरन सिंह नाम का इंसान है जिसने खुद कोआशुतोष महाराज का ड्राइवर बताया था. उसका कहना था कि वो 1988 से लेकर 1992 तकआशुतोष का अनुयायी और ड्राइवर रहा था. पूरन सिंह का कहना था कि जब उसे पता चला किमहाराज ने 'समाधि' ले ली है, उसे समझ आ गया कि इस सब के पीछे कोई षड़यंत्र है. इसआरोप पर संस्थान ने पूरन सिंह को फर्जी करार दिया और इस पर पूरन ने कोर्ट से अपनीजान को खतरे के चलते पुलिस सिक्युरिटी ले ली. पंजाब पुलिस के दो कॉन्सटेबल अब पूरनसिंह की सिक्युरिलेटी में दिन-रात तैनात रहते हैं.खुद को बेटा बताने वाला दिलीप और ड्राइवर पूरन सिंहफिर आशुतोष के मरने के करीब 2 साल बाद कहानी में एक और नौजवान की एंट्री हुई -दिलीप झा. बिहार से आया ये नौजवान खुद को आशुतोष का बेटा बताता है. वो लगातार कोर्टसे आशुतोष महाराज की डेड बॉडी लेने की मांग कर रहा है. अपने दावे को साबित करने केलिए वो डीएनए टेस्ट करवाना चाहता है. दिलीप का कहना है कि वो ये सब इसलिए कर रहा हैकि हिंदू रीति रिवाज से अपने पिता का अंतिम संस्कार कर सके. वो आशुतोष की मौत कीजांच भी करवाना चाहता है. हालांकि कहा ये भी जा जाता है कि वो भी प्रॉपर्टी मेंहिस्सा लेने की चाहत रखता है.छह दावेदारों में से दो - पूरण सिंह और दिलीप झा आशुतोष की मौत को संदिग्ध मानतेहैं और इसकी जांच चाहते हैं. लेकिन कोर्ट ने दोनों की मांग को खारिज कर दिया.नैचुरल डेथ मरे थे आशुतोष?जानकार मानते हैं कि सारा ड्रामा 1500 करोड़ की संपति के चलते हुआ है. आशुतोष कीमौत नेचुरल डेथ थी और जब अचानक उनकी मौत हुई तो संस्थान के पास कोई और रास्ता नहींथा तीन धड़ों में बंटे संस्थान में कब्जे की लड़ाई रोकने का. पहला धड़ा अरविंदानंदका था जो महाराज का करीबी बताया जाता था. दूसरा धड़ा नरेंद्रानंद का था जो आशुतोषके बाद संस्थान के मुखिया बनना चाह रहे थे. तीसरा धड़ा अभी के प्रेसिडेंट आदित्यनाथका था. संस्थान में कुछ अनुयायी आशुतोष महाराज के चेले सुविधानंद उर्फ सोनी के पक्षमें भी थे जो सालों से डेरे में रहे हैं.इससे पहले भी होते रहे हैं ऐसे वाकयेआशुतोष महाराज की ही तरह 1993 में पश्चिम बंगाल की हुगली नदी के तट पर बने एक आश्रममें बालक ब्रह्मचारी का शव करीब 53 दिन तक रखा गया था. अनुयायियों का मानना था किबालक ब्रह्मचारी की मौत नहीं बल्कि वो ध्यान में लीन हैं. पुलिस से जबरदस्ती घुस करअंतिम संस्कार करवाया था.ये भी पढें-महामहिम: तानाशाह के गाल थपथपा देने वाला राष्ट्रपति