वैसे तो मुझसे किताबें पढ़ी नहीं जाती. लेकिन सरपंच ने जीना दूभर कर दिया था इसलिएहेमा मालिनी की ऑफिशियल बायोग्राफी Beyond The Dream Girl मैंने पढ़ी. इस किताब मेंहैं हेमा मालिनी की लाइफ से जुड़े कुछ मज़ेदार किस्से. आप भी पढ़िए. हेमा मालिनी के 69वें (16 अक्टूबर 2017) जन्मदिन पर उनकी अधिकृत बायोग्राफी लॉन्चकी गई.#1. हेमा मालिनी को अपनी पहली ही फिल्म के लिए बदलना पड़ा था नामपहला किस्सा हेमा मालिनी के फिल्मों में आने का है. वो कभी फिल्मों में नहीं आनाचाहती थीं. उन्हें डांस से बहुत प्यार था और वो उसमें प्रशिक्षित भी थीं. वही करनाचाहती थीं. साउथ के एक बड़े प्रोड्यूसर थे सीवी श्रीधर. उन्होंने एक बार हेमा कोपरफॉर्म करते देखा. फिर अपनी फिल्म में साइन करने का मन बना लिया लेकिन उसके लिएउनकी एक शर्त थी कि उन्हें अपना नाम बदलकर 'सुजाता' रखना पड़ेगा. उस घटना के सातसाल पहले रिलीज़ हुई थी बिमल रॉय की 'सुजाता' जो श्रीधर की फेवरेट फिल्म थी. उनकाकहना था कि हेमा मालिनी नाम ठीक नहीं है और काफी पुराने स्टाइल का है.फिल्म 'सुजाता' (1959) के एक सीन में सुनील दत्त और नूतन.सब कुछ तय हो गया लेकिन हेमा को फिल्मों में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. वोअपने डांस पर ही फोकस करना चाहती थीं. पापा भी फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफथे लेकिन मां का कहना था कि एक बार कर के देखने में कोई हर्ज़ नहीं है.उनकी की मांजया चक्रवर्ती की बचपन से ही हेमा पर मजबूत पकड़ थी और उनके तकरीबन सभी फैसले वहीलेती थीं. इस बार भी वही हुआ और हेमा ने फिल्म के लिए हामी भर दी.अपनी मां की इच्छी पूरी करने के लिए हेमा ने फिल्म के लिए हामी भरी.श्रीधर ने भी बज़ क्रिएट करने के लिए हर जगह ये कहना शुरू कर दिया कि वो अपनी आनेवाली फिल्म में साउथ की स्टार जयललिता के साथ एक नई लड़की को लॉन्च करने वाले हैं.फिल्म की शूटिंग बस शुरू होने ही वाली थी कि हेमा को फिल्म से निकाल दिया गया है.ये खबर हेमा के लिए एक झटके की तरह थी लेकिन उन्हें महसूस नहीं हुई. उलटा वो खुश होगईं. उनकी मम्मी हालांकि इस खबर से बहुत दुखी थीं. यहां तक सब ठीक चल रहा था. मामलातब बहुत बिगड़ गया जब श्रीधर ने मीडिया में अपने फिल्म की अनाउंसमेंट की. इस प्रेसकॉन्फ्रेंस में श्रीधर ने कहा कि उन्होंने फिल्म से हेमा को निकालकर जयललिता के साथकिसी और लड़की को साइन कर लिया है. जब फिल्म से उन्हें निकालने की वजह पूछी गई तोउन्होंने कहा कि हेमा में स्टार बनने की काबिलियत और क्षमता नहीं है. इस बार ये बातहेमा को लग गई.#2. राज कपूर ने पहले ही हेमा के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी कर दी थीहेमा अब किसी भी हाल में एक फिल्म करना चाहती थीं. ठीक उसी समय राज कपूर को अपनी नईफिल्म के लिए एक साउथ इंडियन लड़की की तलाश थी. राज कपूर मशहूर डायरेक्टर के.सुब्रमण्यम के घर पहुंचे और अपनी ख्वाहिश बताई. सुब्रमण्यम और राज कपूर के पापापृथ्वीराज कपूर एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे. राज कपूर, सुब्रमण्यम की बेटी औरक्लासिकल डांसर पद्मा सुब्रमण्यम को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे. पद्मा फिल्मोंमें नहीं आना चाहती थीं और पहले ही एमजीआर और सत्यजीत रे जैसे डायरेक्टर्स को मनाकर चुकी थीं. पद्मा के पिता ने राज कपूर को हेमा का नाम सुझाया. जिस परफॉर्मेंस केबाद सीवी श्रीधर ने हेमा को फिल्म के लिए चुना था, वो शो डायरेक्टर के. सुब्रमण्यमने ही हेमा के लिए ऑर्गनाइज़ करवाया था. इसलिए वो उन्हें जानते थे और उनकी कला परभरोसा करते थे.राज कपूर पहले अपनी फिल्म में के सुब्रमण्यम की बेटी और क्लासिकल डांसर पद्मा कोलेना चाहते थे . राज कपूर हेमा का नाम सुनकर और पद्मा को और सोचने का वक्त देकर वापस लौट आए. इसकेबाद उन्होंने हेमा पर रिसर्च शुरू की. रिसर्च में हेमा को एक फिल्म से निकाल देनेवाली बात सामने आई. खबर डायरेक्टर के. सुब्रमण्यम तक पहुंची. उस वक्त उनका नाम हीडायरेक्टर के. सुब्रमण्यम हुआ करता था. उन्होंने राज कपूर से कहा कि अगर 'इस लड़कीने अपने काम से सुर्खियां नहीं बटोरीं तो मैं अपने नाम में डायरेक्टर लगाना छोड़दूंगा'. इसके बाद राज कपूर ने अपनी फिल्म 'सपनों का सौदागर' के लिए हेमा मालिनी नामकी एक नई लड़की को साइन कर लिया.'सपनों का सौदागर' (1968) के पोस्टर में हेेमा मालिनी.कुछ दिनों बाद हेमा को आर के स्टूडियोज़ बुलाया गया जहां राज कपूर खुद उनका स्क्रीनटेस्ट लेने वाले थे. यहां राज कपूर के अलावा मशहूर डायरेक्टर के.आसिफ और म्यूज़िकडायरेक्टर शंकर (शंकर-जयकिशन वाले) भी मौजूद थे. हेमा नर्वस हो गईं लेकिन राज कपूरने उन्हें रिलैक्स किया और कैमरे के सामने ले गए. हेमा ने जैसे-तैसे वो सीन पूराकिया और राज साहब के रिएक्शन का इंतज़ार करने लगीं. राज पहले कुछ देर तो कैमरे मेंही देखते रहे फिर आसिफ की ओर मुड़कर कहा कि ये लड़की इंडियन सिनेमा की अगलीसुपरस्टार बनेगी.#3. हेमा को 'ड्रीम गर्ल' का तमगा देने वाले ने ही उनके साथ सबसे बड़ा धोखा कियाहेमा की पहली फिल्म थी 'सपनों का सौदागर' (1968) जिसमें उनके हीरो थे सुपरस्टार राजकपूर. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे बी अनंतस्वामी. अपनी फिल्म को सेंसेशन्लाइज़करने के लिए मेकर्स कुछ वन लाइनर्स टाइप ढूंढ रहे थे. वो कुछ ऐसा चाहते थे जिससेलोगों का उनकी फिल्म में इंट्रेस्ट बढ़े. ऐसे में अनंतस्वामी को एक आइडिया आया.फिल्म के पोस्टर्स पर हेमा के फ़ोटो के नीचे 'राज कपूर्स ड्रीम गर्ल' लिख दिया गया.लेकिन ये उन्हें कुछ अधूरा सा लग रहा था. इसे पूरा करने के लिए एक टैगलाइन क्रिएटकी गई '45 year old Raj Kapoor with 20 year old Hema Malini'. ये एक पब्लिसिटीस्टंट जैसा था. हालांकि ये स्टंट भी कुछ काम नहीं आया और फिल्म ने औसत बिज़नेसकिया. फिल्म की रिलीज़ के बाद मीडिया और फैंस हेमा को 'ड्रीम गर्ल' ही बुलाने लगे.ये हेमा के लिए काफी फायदेमंद रहा.फिल्म को प्रमोट करने के लिए उसके पोस्टर्स पर ड्रीम गर्ल लिखवाया गया था.'सपनों का सौदागर' के आखिरी स्टेज में हेमा और उनकी मां जया को ढेरों कॉन्ट्रैक्टसाइन करने पड़े. ऊपर से नई फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट्स भी थे. जबकि हेमा इस फील्ड मेंनई थीं और उन्हें इन चीज़ों की ज़्यादा जानकारी नहीं थी. ऐसे में पेपरवर्क का कामउन्हें लॉन्च करने वाले अनंतस्वामी को दे दिया गया. सारा काम हो जाने के बाद हेमाऔर उनकी मां को बस पेपर पर सिग्नेचर करने होते थे. एक बार कोई पेपर साइन करते वक्तजया का ध्यान एक क्लॉज़ पर गया लेकिन उन्हें समझ नहीं आया. उन्होंने हेमा से पूछालेकिन उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी. क्लॉज़ समझने के लिए अनंतस्वामी बुलवाएगए. वो क्लॉज़ था कि हेमा अब कौन सी फिल्म करेंगी और कौन नहीं इसका अंतिम फैसलाअनंतस्वामी लेंगे, साथ ही फिल्म की मेकिंग के हर स्तर पर मेकर्स को उनकी बात माननीपड़ेगी.बहुत ढूंढने के बाद भी हमें अनंतस्वामी की कोई फोटो नहीं मिली.जब ये क्लॉज़ हेमा और उनकी मां जया को समझाया गया तो वो शॉक हो गईं. उन्हेंअनंतस्वामी पर बहुत भरोसा था कि वो उनके साथ गलत नहीं करेंगे लेकिन सबसे बड़ा धोखाउन्होंने ही किया. इसके बाद काफी गहमा-गहमी शुरू हो गई और जया ने वो कॉन्ट्रैक्टफाड़कर फेंक दिया. हेमा और अनंतस्वामी के बीच संबंध खराब हो गए लेकिन हेमा आज भीउन्हें याद करते हुए कहती हैं कि वो अनंतस्वामी की वजह से ही फिल्मों में आईं और आजभी उनकी उतनी ही इज़्जत करती हैं. हालांकि बी अनंतस्वामी अब इस दुनिया में नहींहैं.#4. जब एक बड़ी फिल्म की हीरोइन अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर हेमा से ऑटोग्राफलेने आई80 के दशक में हेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना मकाम बनाना शुरू कर दिया था. लोगोंने उन्हें बतौर स्टार, फिल्म लॉन्च और प्रीमियर पर बुलाना शुरू कर दिया था. एक बारराज कपूर ने उन्हें अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'बॉबी' के म्यूज़िक लॉन्च पर बुलायाथा. जब हेमा वहां पहुंचीं तो उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. उसीभीड़ में एक लड़की भी थी, जिसे बाद में राज कपूर की पत्नी कृष्णा ने हेमा सेमिलवाया. वो फिल्म 'बॉबी' की लीड हिरोइन डिम्पल कपाड़िया थीं.अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' के गाने 'हम तुम एक कमरे में बंद हो' के एक सीन में डिम्पलकपाड़िया.बाद के दिनों में हेमा और डिम्पल की बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. जब भी राजेश खन्नाऔर हेमा कोई फिल्म साथ में करते थे तो हेमा और डिम्पल को एक साथ काफी टाइम स्पेंडकरने का मौका मिलता. इससे इनकी दोस्ती और गहरी हो गई. हेमा अपनी किताब में एककिस्सा बताती हैं जिससे पता चलता है कि उन दोनों का कॉम्बिनेशन कितना लीथल था. एकबार हेमा, राजेश खन्ना के साथ शिमला में किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. डिम्पलभी वहीं थीं.दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि हेमा ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'दिलआशना है' में भी डिंपल को अहम किरदार में लिया था.पैक अप के बाद सब लोग अपने-अपने ग्रुप के साथ बैठकर देर रात तक बातचीत करते थे. ऐसेही बात करते हुए किसी ने होशियारपुर के भृगु जी ज्योतिषी की बात छेड़ दी. अब येडिसाइड हुआ कि रातों-रात ही भृगु जी से मिलना है. दस-साढ़े दस का समय हुआ होगा हेमाऔर डिम्पल अपनी गाड़ी और ड्राइवर के साथ निकल पड़े. ज्योतिषी जी अच्छे-खासे दूररहते थे. आधे रास्ते पहुंचने तक ड्राइवर ने हाथ खड़े कर दिए. बताया कि आगे कारास्ता खतरनाक है इसलिए वो नहीं जाएगा. उसके बाद दोनों लड़कियों को वापस लौटनापड़ा.#5. जब हवा में लटकी हेमा को देव आनंद ने अपने ह्यूमर से रिलैक्स कियाबिहार के राजगीर में फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' की शूटिंग चल रही थी. राजगीर के एकमंदिर में गाना 'ओ मेरे राजा' शूट होने वाला था. इसके लिए फिल्म के लीड पेयर हेमाऔर देव साहब को केबल कार यानि हवा में लटकी रस्सी वाली गाड़ी से पहाड़ के दूसरी तरफबने मंदिर में जाना था. शूटिंग शुरू हई. दोनों एक्टर्स तमाम सुरक्षा व्यवस्था केसाथ केबल कार में सवार हुए. देव आनंद और उनकी गोद में हेमा मालिनी. जैसे ही गाड़ीबीच में पहुंची अचानक से रुक गई. एक ओर डायरेक्टर परेशान थे तो दूसरी ओर हेमा कीसांस अटकी पड़ी थी. हेमा बहुत डर गईं. मौके की नजाकत को भांपते हुए देव साहब नेहंसी-मजाक करना शुरू कर दिया तब कहीं जाकर हेमा की सांस में सांस आई. इस सब के बादजब शूट खत्म हुआ तब पता चला कि ये नीचे खड़े किसी फैन की शरारत थी. जो अपने पसंदीदासितारों की एक झलक पाना चाहता था.केबल कार वाले सीन को शूट करने में हेमा के पसीने छूट गए थे.#6. जब अपनी सौतेली मां से पहली बार मिले सनी देओलहेमा और धर्मेंद्र की शादी के बाद उनकी पहली पत्नी और बच्चों में दिक्कत होनालाजिमी था. मगर धर्मेंद्र और उनकी दोनों फैमिलीज़ ने इन चीज़ों को बहुत हीग्रेसफुली हैंडल किया. उनसे जुड़ा किसी भी तरह का कोई विवाद पब्लिक में नहीं आया.अंदरुनी समस्या तो बेशक रही ही होगी. सिर्फ एक ही चीज़ जिसका पब्लिक अंदाजा लगा पाईथी, वो ये कि सनी और बॉबी हेमा से बात नहीं करते हैं. फिर एक समय पर सनी ने लोगोंकी ये गफ़लत भी दूर कर दी.अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ धर्मेंद्र.हेमा एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन में हाथ आजमा रही थीं. साल था 1992 का था. फिल्म 'दिलआशना है' बन रही थी. टीवी में काम करने वाले एक नए लड़के को साइन किया गया था. कुछशाहरुख खान नाम था. साथ में दिव्या भारती, सोनू वालिया, डिम्पल कपाड़िया, अमृतासिंह, जीतेंद्र और मिथुन भी थे. हेमा फिल्म में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती थीं.हर चीज़ ग्रैंड लेवल पर हो रही थी. एक गाने के लिए एरोप्लेन और पैराग्लाइडिंग वालासीक्वेंस भी रखा गया था. ये गाना फिल्म में दिव्या की मां का किरदार निभा रहीडिम्पल और मिथुन पर फिल्माया जाने वाला था. फिल्म में मिथुन का गेस्ट अपीयरेंस था.फिल्म के हवा में शूट होने वाले सीन्स को लेकर डिम्पल बहुत डरी हुई थीं.लेकिन एक दिक्कत थी. हाल में ही हुए प्लेन एक्सीडेंट में एक पायलट की मौत के बादहेमा की खास दोस्त मानी जाने वाली डिम्पल वो सीन करने से कतरा रही थीं. हेमा कीबतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म थी. इसलिए डिम्पल उनसे उस सीन के बारे में बात करनेमें हिचक रही थीं. ऐसे में डिम्पल ने अपने खास दोस्त और कई फिल्मों में को-स्टाररहे सनी देओल से बात की और उन्हें हेमा से उस सीन के बारे में डिस्कस करने को कहा.सनी इंडस्ट्री में अपनी जेंटलमेन स्पिरिट के लिए जाने जाते थे. तैयार हो गए. सनीहेमा से मिलने फिल्म के सेट पर पहुंचे, जहां हेमा ने उन्हें डिम्पल की सेफ्टी केबारे में आश्वस्त किया. इसके बाद ये सीन शूट हुआ. ये पहली बार था जब हेमा और सनीमिले थे. इसके बाद से दोनों में कामचलाऊ ही सही मगर बातचीत शुरू हो गई.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें:ये भी पढ़ें:वो हकलाता था तो उसके प्यार से ‘डर’ लगता था‘साथ काम करने वाली लड़की’ ने किया शाहरुख की प्राइवेट लाइफ का खुलासा!ओह शाहरुख़, तुमने दिल तोड़ दिया!