दुबई के मुर्दाघर में लाश, केरल में DNA सैंपल, खत में जालसाजी... 20 साल से गायब स्मिता का केस अब तक नहीं सुलझा
Smitha George Story: साल 2005 में स्मिता अपने पति के पास रहने गई थीं. फिर कथित तौर पर स्मिता का लिखा एक खत सामने आया. जिसमें लिखा था कि वो अपने प्रेमी के पास रहने जा रही हैं. कुछ समय बाद एक लाश मिली. स्मिता के पति पर आरोप लगे. कहानी में देवयानी की भी एंट्री हुई. मामला उलझता गया और साथ ही टूटती गईं स्मिता के परिवार की उम्मीदें.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 6 लोग गुमशुदा होने पर जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन पर पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया