एक शिवसैनिक कहता है: मंत्री हमारे हैं. पुलिस हमारे हाथ में है. दंगों में लोगोंने हमारी मदद की थी. अगर हम लोगों को कुछ होता है तो मंत्री हमें फोन करते हैं.हमारे पास 'पॉवरटोनी' है.-सुकेतु मेहता की किताब 'मैक्सिमम सिटी' से(सुकेतु मेहता लिखते हैं कि 'पॉवरटोनी' का मतलब बाद में समझ आया. 'पॉवरटोनी' मतलब'पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी'. मतलब शिवसैनिक ऐसा मानते थे कि उनको वहां पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी मिलीहुई थी.)शिवसेना सड़क से सत्ता में 1995-19991995 बड़ा साल था.1.महाराष्ट्र में शिवसेना सत्ता में आई. बॉम्बे मुंबई हो गया.2.1995 में ही मधु सप्रे और मिलिंद सोमन की फोटो आई थी जिसने 'भारतीय संस्कृति' और'नैतिकता' को 'आहत' कर दिया.3.1995 में ही गणेश भगवान दूध पी रहे थे.4.1995 में ही 'दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे' रिलीज हुयी और तब से अब तक'मराठा-मंदिर' में शिवसेना के हर कदम की साक्षी बनी हुई है.5.उसी साल बाल ठाकरे ने कहा था: मैंने कसम खाई है कि मैं सत्ता को टच नहीं करूंगा.मैं मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा.शिवसेना-बीजेपी के हज़ार वादेसत्ता में आने से पहले शिवसेना-बीजेपी ने हज़ार वादे किए थे. गुजरात के चुनाव प्रचारमें बीजेपी ने कहा था कि गेहूं 2 रुपये किलो बेचेंगे. महाराष्ट्र के प्रचार में दोकदम आगे चलकर दोनों ने कहा: जरुरत की चीजों के दाम फिक्स कर दिए जायेंगे. जरुरतमतलब पांच चीजें: चावल, ज्वार, दाल, चीनी और तेल.एक जगह ठाकरे ने कहा: चावल दो रुपये किलो बिकेगा. एक जगह बीजेपी की डिमांड थी:विदर्भ को राज्य बनाएंगे. दोनों चीजें मैनिफेस्टो से बाहर थीं.मैनिफेस्टो में था: बीजेपी का भूखे लोगों को एक रुपये में खिलाने का वादा. एक रुपयेमें मिलेगा झुनका-भाकर. झुनका-भाकर यानी बेसन को घोल के सब्जी और ज्वार की रोटी.वहीं शिवसेना ने कहा: मुंबई के स्लम वालों को घर दिया जायेगा.सरकार में आने के बाद पहली घोषणा हुई: भारत सरकार के प्राइवेटाईजेशन वाली पॉलिसी कोफुल सपोर्ट. ये जरूरी था. उसके बाद बम्बई में बहुत सारा विदेशी इन्वेस्टमेंट हुआ.पर ये घोषणा ठाकरे के 'मराठी मानुस' पॉलिटिक्स के उलटी थी.उसके बाद फिर दौर शुरू हुआ जुमलों का: 27 लाख नौकरियां देंगे. फिर इसको बढ़ा के 32लाख किया गया. जब सरकार सत्ता में आई तब एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्डबेरोजगार लोगों की संख्या थी: 34 लाख. जब 1999 में सरकार सत्ता से गई तबएम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रजिस्टर्ड बेरोजगार लोगों की संख्या थी: 42 लाख.ठाकरे के टॉयलेट में माइकल जैक्सनरोजगार पैदा करने के लिए युवा नेता राज ठाकरे ने 'शिव उद्योग सेना' बनाया. फिरमुंबई में बहुत सारे कॉन्सर्ट करवाए. कहा गया कि इससे बहुत लोगों को नौकरी मिलेगी.माइकल जैक्सन को भी बुलाया गया. लोग कहते हैं कि माइकल जैक्सन ने ठाकरे का टॉयलेटइस्तेमाल किया और उसपे ऑटोग्राफ भी दे दिया था!फिर जब ऑडिट हुआ तब राज ठाकरे को इन सारे कॉन्सर्ट में घाटा हुआ था. तो अब रोजगारकैसे पैदा होगा? बड़ा बवाल हुआ था. घाटा हो भी सकता है और नहीं भी.वादों का गुब्बारा फूट गयाफिर स्लम वालों को घर देने के नाम पर बिल्डर्स को बुलाया गया. उस पॉलिसी की आज तकआलोचना होती है. कहा जाता है कि स्लम वालों को घर देने के नाम पर बिल्डर्स नेप्राइम लोकेशन पर जमीनें हड़प लीं. स्लम वालों के लिए बहुत ही कम घर बनाये गए थे. 40लाख आबादी थी, 2 हज़ार घर बने थे.'ज़ुनका भाकर' को प्रमोट करने के लिए मुंबई की प्राइम जगहों पर स्टाल लगाए गए. आरोपलगे कि स्टाल लगाने वाले शिवसेना-बीजेपी के ही लोग थे. आरोप और लगे: 'धीरे-धीरे इनस्टालों को रेस्टोरेंट और दारु के ठेकों में भी बदल दिया गया है'. बाद में शिवसेनाके नए मुख्यमंत्री नारायण राणे ने इस स्कीम को बंद कर दिया. फिर नए आरोप लगे:'जमीनें वापस नहीं ली गई हैं'.खाने की चीजों के दाम फिक्स करने के लिए कड़े कदम उठाये गए. कई जगहों पर इसको लागूकरने के लिए राशन की दुकानें जब्त कर ली गईं. वहां लोगों को सामान मार्किट सेज्यादा दामों में खरीदना पड़ा. सरकारी निर्णयों की कमजोरी जाहिर हुई. नई सरकार से नएतरीकों की उम्मीद थी.बाल ठाकरे का ड्रीम प्रोजेक्टएनरॉन डाभोल पॉवर कंपनी प्रोजेक्ट के फेज-1 को कांग्रेस की सरकार ने अप्रूव कर दियाथा. शिवसेना-बीजेपी ने इसको आगे बढ़ाया और 1999 में ये प्रोजेक्ट पूरा भी हो गया.फेज-2 पूरी तरह शिवसेना-बीजेपी का वादा था. नेता इसको लेकर डींगें हांकते रहते थे.पर ये दूसरा फेज कई तरह के भ्रष्टाचार और तीन-पांच के आरोपों से घिर गया.उसके बाद सरकार ने चीजों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए. पेट्रोल, डीजल, किराया, रेंट,टोल सबके दाम बढ़ गए. 5 स्टार होटलों को कई चीजों में छूट दी गई. आरोप लगा किमुख्यमंत्री का अपना एक फाइव स्टार होटल था. इसीलिए ऐसा किया गया है.हाईवे, ब्रिज, फ्लाईओवर में पैसा लगाया गया और करप्शन के चार्जेज भी लगे. इसमेंमुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे भी था. ये बाल ठाकरे का ड्रीम प्रोजेक्ट था. विपक्ष नेकहा कि मराठी मानुस की अस्मिता का ख्याल ना करते हुए टेक्सटाइल मिलों की जमीन कोबेचा भी जाने लगा है. हालांकि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे और बम्बई में 55 फ्लाईओवरशिवसेना-बीजेपी की सरकार की उपलब्धियां हैं.शिवसेना का दुर्भाग्य, किसानों की आत्महत्याएंफिर बारी आई खेती की. विदर्भ और मराठावाड़ा में किसानों ने आत्महत्याएं की. कारण था:कर्जा और ख़राब फसल. हजारों किसानों ने अपनी जमीनें बेच दीं. आज़ादी के बादमहाराष्ट्र में पहली बार ये घटनायें शुरू हुई थीं. अब तो ये हर साल का ट्रेंड बनगया है.इसमें नेचुरल वजहें तो थी हीं, सरकार का रिस्पांस भी उतना ही ख़राब था. न तो येफसलों की कीमतें निश्चित कर पाए न ही किसानों को ढंग से कोई मुआवजा दे पाए.और तो और, सरकार ने अब विदेशी कंपनियों को महाराष्ट्र में आने का मौका दिया.एग्रो-एडवांटेज नाम की स्कीम लायी गयी. लैंड लॉज़ बदले गए. फंड्स इकठ्ठा किए गए.'मोंसांटो' नाम की अमेरिकी कंपनी इसी दौर में महाराष्ट्र आई और उसने सारेवर्ल्ड-क्लास नियमों को धता बताकर अपना फील्ड-ट्रायल शुरू कर दिया. Bt ब्रिंजल औरBt कॉटन उसी की देन है. उस कंपनी पर बहुत आरोप हैं.फिर सरकार ने बहुत सारे कर्जे लिए. सैलरी देने के लिए, प्रोजेक्ट चलाने के लिए.बहुत सारे प्रोजेक्ट बंद हो गए. सरकार कोई भी काम ठीक से कर ही नहीं पा रही थी.बांड पर बांड निकाले जा रहे थे. बांड निकालना भी तो कर्जा लेना है. पैसा वापस तोकरना ही पड़ेगा ब्याज के साथ. 1994-95 में महाराष्ट्र सरकार पर कर्ज था: 16020 करोड़रुपये. 1999-00 में था: 37226 करोड़.नई सरकार पर नए तरह के करप्शन के चार्जफिर ये सरकार नए वादों के साथ आई थी. उसके ऊपर ठाकरे थे. जो किसी भी तरह का करप्शनबर्दाश्त करने वाले नहीं थे. पर करप्शन का आलम ये था कि सरकारी लोगों के साथक्रिमिनल्स को भी रेगुलर पैसा देना पड़ता था. इसी दौर में अन्ना हजारे, नारायणसुर्वे, जुलियो रिबेरो, जी आर खैरनार जैसे लोग सामने आये. जिन्होंने करप्शन केखिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ी.जिनके खिलाफ इन लोगों ने चार्ज लगाया था वो थे: बाल ठाकरे, प्रमोद महाजन, मनोहरजोशी, नारायण राणे नितिन गडकरी, गोपीनाथ मुंडे, किरीट सोमैया और राज ठाकरे. दोमंत्रियों सुत्तर और गोलाप को रिजाइन भी करना पड़ा.कई घोटालों के आरोप लगे: कोल माइन स्कैम, सहारा एम्बी वैली स्कैम, कैपिटल मार्किटस्कैम, को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम, दाल खरीद स्कैम. एक अखबार ने छापा था: बाल ठाकरे काजन्मदिन मनाने के लिए शिवसैनिकों ने वसूली भी की थी.माफिया, 'भाई' लोग और साहेबआरोप थे कि सत्ता में आने से पहले से ही शिवसेना के नेताओं और BMC के कॉर्पोरेटर्सके सम्बन्ध माफिया से हो गए थे. ये सम्बन्ध मेनली लैंड और एक्सटार्शन से जुड़े थे.इसी में शिवसेना के रामदास नायक का मर्डर हो गया. बाद में पता चला कि नायक ने बड़ेपैसे उगाहे थे अपने लिए और पार्टी के लिए.ये भी कहा गया कि बाल ठाकरे ने क्राइम को कम्युनल रंग देकर एक तरह से कानूनीमान्यता दे दी थी. ठाकरे ने कहा था: 'अगर उनके पास दाउद इब्राहिम है तो हमारे पासअरुण गवली है'. छगन भुजबल के जाने के बाद अरुण गवली का शिवसेना से मनमुटाव हो गया.फिर आरोप लगे कि शिवसेना ने गवली के दुश्मन गैंग अमर नायक और आश्विन नायक को बढ़ावादेना शुरू किया. दोनों की बीवियों को BMC के चुनाव में टिकट भी दिया गया. बाद मेंजब अमर नायक का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया तो सामना में छपा था: पुलिस चुन-चुन केखाली हिन्दू डॉन को ही मार रही है.क्या राज ठाकरे ने खून करवाया था?उसके बाद एक घटना हुई जिसने शिवसेना पर आरोपों का रंग और गाढ़ा कर दिया. रमेश किनीमुंबई के एक मिडिल क्लास आदमी थे. उनके पास एक फ्लैट था. शिवसेना के लोग वो फ्लैटचाहते थे. रमेश किनी को धमकाया जाने लगा. 'सामना' के ऑफिस में भी बुलाया जाता थाउनको. एक दिन उनकी लाश एक सिनेमाहॉल में मिली. उनकी पत्नी शीला ने राज ठाकरे परसीधा आरोप लगाया. तब तक पुलिस अपना काम अपने तरीके से कर चुकी थी. सबूत इधर-उधर होगए थे. कोई पकड़ा नहीं गया.शिवसेना पर आरोप लगने लगे. बाल ठाकरे ने फिर अपने अंदाज़ में कहा: 'मैं शिवसेना छोड़रहा हूं.' उनके सारे मिनिस्टर उनको मनाने आये. उनके घर मातोश्री के बाहर शिवसैनिकोंने चिल्लाना शुरू किया:'सरकार नहीं, हमें साहेब चाहिए'. कुछ मिनिस्टर पिट भी गए.श्रीकृष्ण कमीशन की रिपोर्ट और ठाकरे के तीखे जवाबफिर अगस्त 1998 में श्रीकृष्ण कमीशन की दंगों के ऊपर रिपोर्ट आई. इसमें बाल ठाकरेको सर्वोच्च स्थान दिया गया था. शिवसेना परिवार ने 'सामना' में जज श्रीकृष्ण के ऊपरजहरीले लेख लिखे. जज श्रीकृष्ण को पागल-सनकी बताया गया. इनको गिरफ्तार करने की भीमांग की गयी. ये कहा गया कि वन्दे मातरम कहनेवालों के साथ श्रीकृष्ण इतना खराबव्यवहार कर रहा है.विधानसभा में कई दिन तक मुख्यमंत्री मनोहर जोशी ने जज श्रीकृष्ण पर लगातार ख़राब सेख़राब बयान दिए. ये भी कह डाला कि मैं रिजाइन कर दूंगा और साहेब के लिए सड़कों परघूमूंगा. उस समय केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी. पर ऐसा लगता था कि येमहाराष्ट्र का 'इंटरनल मैटर' है. किसी ने कुछ नहीं कहा. फिर एक कदम आगे आकरकांग्रेस शासनकाल में ठाकरे के ऊपर लगाए गए 24 केस ख़त्म कर दिए गए. फिर स्टेटमाइनॉरिटीज कमीशन, उर्दू अकादमी, हज कमिटी को ख़त्म किया गया. 'गो-हत्या' परप्रतिबंध लगाने के लिए बिल लाया गया पर गिर गया. 2015 में बीजेपी-शिवसेना ने फिर येबिल पास कर दिया. आरोप लगा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने के नाम परपश्चिम बंगाल के लोगों को भी भगा दिया गया.फिर हुआ जालियांवाला बाग़1997 में मुंबई में एक अजीब घटना हो गई. 11 जुलाई को रमाबाई अम्बेडकर नगर में दलितसमाज के लोग बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.शांतिपूर्ण ढंग से. कहा जाता है कि बिल्कुल ही जालियांवाला बाग़ के अंदाज में पुलिसने बिना किसी वार्निंग के फायर शुरू कर दिया. 10 लोग मारे गए. बहुत लोग घायल हुए.सरकार ने इस मामले की जांच करने के बजाय फायरिंग को सही साबित करना शुरू कर दिया!लीपा-पोती. अखबारों में आया कि इसी मुद्दे पर जब देश के तत्कालीन गृहमंत्रीइन्द्रजीत गुप्ता हाथ में डंडा लेकर बम्बई पहुंचे तो बालासाहेब और शिव सेना को पहलीबार राजनीतिक पसीने छूटे. ठोकशाही का मतलब पहली बार सबको समझ में आया. धारा 356लगाए जाने के आसार थे. पर बाल ठाकरे ने इन्द्रजीत गुप्ता को पता नहीं क्या समझायाकि गुप्ता ने कहा: चिंता की कोई बात नहीं. सब ठीक हो जायेगा.इस दौर में शिवसेना की उपलब्धियां1.1991 में वानखेड़े और 1999 में फिरोजशाह कोटला की पिच शिवसेना के लोगों ने खोद दी.क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मैच होनेवाला था. 1999 में तो BCCI के ऑफिस में तोड़-फोड़भी की गई और 1983 वाले वर्ल्ड कप को तोड़ दिया गया. 1991 पिच-कांड के मुखिया शिशिरशिंदे को MLC बनाया गया था. शिंदे ने कहा: 1999 में दिल्लीवाली हमारी परफॉरमेंसज्यादा अच्छी थी.2.1998 में दीपा मेहता की 'फायर' के खिलाफ शिवसेना ने उत्पात मचाया.3.बरसों पहले विजय तेंदुलकर समेत कई लोगों के नाटकों के खिलाफ नाटक करनेवालीशिवसेना ने 1997 में 'मी नाथूराम गोडसे बोलतोय' नाटक का मंचन करवाया. ये नाटकमहात्मा गांधी के खिलाफ है.4.1996 के बाद भारत में लोकसभा डगमगा रही थी. 1996 में शिवसेना-बीजेपी ने लोकसभा कीमहाराष्ट्र में 48 में से 33 सीटें जीती थीं. 39% वोट शेयर था. पर 1998 में मात्र10 सीटें मिलीं.फिर मिलेनियम बदला, शिवसेना की राजनीति उलट गईमुख्यमंत्री मनोहर जोशी को हटा दिया गया. और एक 'मराठा' नारायण राणे को मुख्यमंत्रीबना दिया. उसी साल इलेक्शन कमीशन ने बाल ठाकरे पर छः साल का कम्युनल स्पीच के लिएचुनाव लड़ने और वोट देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया.1999 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव फिर हुए. अबकी शिवसेना-बीजेपी की स्थिति ख़राबथी. तभी शरद पवार ने कांग्रेस से टूटकर अपनी पार्टी NCP बना ली. नतीजा हुआ किशिवसेना-बीजेपी ने लोकसभा में 28 और विधानसभा में 125 सीटें जीत लीं. पर कांग्रेसऔर एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली. 1999 से 2014 तक कांग्रेस-एनसीपी की सरकाररही. 2004 में विधानसभा चुनावों में शिवसेना को 62 सीटें मिलीं. 2009 में 45 और2014 में 63 सीटें मिलीं. 2014 में शिवसेना ने पहली बार 286 कैंडिडेट उतारे. इसकेपहले 1990 में सबसे ज्यादा 183 कैंडिडेट उतारे गए थे.आंखों में रहनेवाले भतीजे ने दिल तोड़ा चाचा 'चौधरी' का2005 में राज ठाकरे ने अपनी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बना ली. कहा जाता हैकि यहीं पर राज बाल ठाकरे का आधा करिश्मा ले गए. 1991 के बाद से राज को बाल ठाकरेके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था. बचपन से ही राज अपने चाचा के बेहद करीबथे. बचपन में एक बार स्कूल में राज को किसी टीचर ने डांट दिया था. बाल ठाकरे खफाहोकर स्कूल पहुंच गए. राज ठाकरे पूरी बात नहीं बताते पर कहते हैं कि इमेजिन करलीजिये, क्या हुआ होगा.राज ने भी आर्ट्स की पढ़ाई की. फिर चाचा के चलने, बोलने हर चीज का अंदाज अपनेव्यक्तित्व में उतार लिया. 1988 में राज भारतीय विद्यार्थी सेना के प्रेसिडेंट बने.और कॉलेजों में शिवसेना की मौजूदगी को बहुत बढ़ाया. राज ने भारतीय विद्यार्थी सेनाको बेहद आक्रामक बनाया और निश्चित किया कि टाइम-टू-टाइम बाकी संगठनों से भिड़ंत होतीरहे. 1988 में ही 'सामना' लांच हुआ और राज इसके लिए कार्टून बनाने लगे. ऑफिस में भीकाम करने लगे. उद्धव ठाकरे परदे के पीछे काम करते थे. पॉलिटिक्स में उतने सक्रियनहीं थे. 1990 और 1995 के चुनाव में चाचा के साथ राज ने बहुत मेहनत की.Hindustan Times1996 में बाल ठाकरे की वाइफ मीना ताई का निधन हो गया. फिर उनके बड़े बेटे बिंदुमाधवजो फिल्म 'अग्निपरीक्षा' के प्रोड्यूसर थे एक सड़क हादसे में मारे गए. एक बेटे सेपहले से ही ठाकरे की नहीं बनती थी. ऐसे वक़्त में उद्धव ठाकरे अपने पिताजी के संबलबने. फिर पॉलिटिक्स में उनका इंटरेस्ट बढ़ने लगा. पार्टी में उनकी अपनी पहुंच होनेलगी. फिर राज के साथ टकराव शुरू हो गए. माइकल जैक्सन वाले कॉन्सर्ट का उद्धव ग्रुपने विरोध भी किया था. फिर कई कांडों में राज का नाम भी आया. 1999 में चुनाव में हारके बाद उद्धव और राज के दो घोषित ग्रुप बन चुके थे. एक ग्रुप राज को बाल ठाकरे काउत्तराधिकारी बताता था और दूसरा उद्धव को.दोनों के काम करने का तरीका बिलकुल ही अलग था. राज बाल ठाकरे की तर्ज पर 'करारेतीखे वचनों' पर भरोसा करते थे. उद्धव चुपचाप रहनेवाले दृढ कार्यकर्ता की तरह थे.पार्टी के राजनीतिक नेता जो राजनीति को पहचानते थे वो शुरू से उद्धव के साथ रहे.उनको 'पुत्र-मोह' का कांसेप्ट पता था. 2000 के बाद से राज अपने चाचा से लगातारउद्धव की शिकायत करते रहे कि अब पार्टी में कोई मेरी सुनता नहीं. 2002 में BMCइलेक्शन में राज ने पहली बार खुल के कहा: मेरे किसी कैंडिडेट को इस बार टिकट नहींमिला है. बाल ठाकरे ने दोनों भाइयों के बीच सुलह कराने की पूरी कोशिश की.2003 में महाबलेश्वर में एक मीटिंग की गयी. वहां एकदम ओमकारा के लंगड़ा त्यागी वालेस्टाइल में राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे का नाम पार्टी के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट केलिए प्रस्तावित किया. बाल ठाकरे ने एक बार फिर अपने अंदाज में कहा: 'राज, तुमनेमेरी जानकारी के बगैर ये कैसे कर दिया? मुझसे पूछ तो लेते'. बाद में राज ठाकरे नेअपनी इस हरकत को 'अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती' कहा.2003 में उद्धव ठाकरे ने 'मी मुंबईकार' के नाम का कैंपेन शुरू किया. ये शिवसेना केपिछले स्टांस से बिलकुल अलग था. पहली बार शिवसेना ने बाहरी लोगों के समर्थन मेंकैंपेन किया था. चाहे ये वोटों के लिए ही क्यों न था. पर इससे पार्टी के सारे नेताखुश नहीं थे. 2004 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद ये नाखुशी जाहिर हो गयी. पूर्वमुख्यमंत्री नारायण राणे ने उद्धव पर पैसे लेकर सीटें देने का आरोप लगाया. राणे कोपार्टी से बाहर किया गया.PTI27 नवम्बर 2005 को राज ठाकरे ने अपने घर के बाहर अपने समर्थकों के सामने घोषणा की:मैं आज से शिवसेना के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे रहा हूं. पार्टी क्लर्क चला रहे हैं.मैं नहीं रह सकता. राज के समर्थकों ने इसके बाद तोड़-फोड़ मचा दी. राज की राजनीति कापहला नमूना यही था. बाल ठाकरे ने कहा: ये तोड़-फोड़ नारायण राणे के खिलाफ की जाती तोमुझे अच्छा लगता.चुनावों में राज को ज्यादा सफलता नहीं मिली. तब उन्होंने उत्तर भारतीय लोगों केखिलाफ तांडव शुरू किया. सबसे आयरनिकल है कि उनके सबसे अच्छे मित्रों में से कई लोगउत्तर भारत के ही हैं. इसी लह में राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन पर भी हमला बोला. फिरएक दिन मुंबई के सारे बिजनेसवालों को धमकी दी: कल से हर साइनबोर्ड पर इंग्लिश रहे नरहे, मराठी जरूर होना चाहिए. आज्ञा का पालन भी किया गया. पर वोट नहीं मिले.उस समय उद्धव ठाकरे 'उत्तर भारतीय सम्मेलन' कर रहे थे. अब बड़ी दिक्कत हो गई थी.शिवसेना ने हमेशा 'मराठी मानुस' की राजनीति खेली थी. अब जब उसे छोड़कर सबके वोट लेनेकी बात हो रही थी तब राज ठाकरे ने वो स्पेस लेना शुरू कर दिया था. शिवसेना सेकन्फ्यूज़न वाले बयान आते रहे.तभी पता नहीं किसकी कृपा से 2012 के BMC चुनाव में शिवसेना को जीत मिल गई. राज कोघंटा मिला. शिवसेना के जिन्दा रहने के लिए ये बहुत जरूरी था.टाइगर को कभी इतना इमोशनल नहीं देखा था किसी नेफिर वो वक़्त आया. जब बाल ठाकरे की बिगड़ती तबीयत ने शिव सैनिकों को चिंतित करना शुरूकिया. साहेब के बाद कौन? उद्धव थे पर बाल ठाकरे का हाथ था उनके ऊपर. उनके बाद क्याउद्धव जगह ले पाएंगे? शिवसैनिक रोज 'मातोश्री' के चक्कर लगाते थे. वहां से यहीबताया जाता कि साहब ठीक हैं. फिर एक दिन वो वक़्त आया. मौत ने आखिरी धावा बोला.शिवसैनिकों में दर्द और दुःख तो, एक आम मुंबईकार में डर फैल गया. जब ठाकरे कीशव-यात्रा निकली तो पूरे देश के न्यूज़ चैनल पूरे दिन यही दिखाते रहे. कहा जाने लगाकि नेहरु के अलावा किसी की शवयात्रा में इतने लोग नहीं आये कभी.उसी बीच सबकी निगाहें राज ठाकरे पर भी जमीं रहीं. लोगों को लगता था कि शायद इस वक़्तभाई एक हो जाएं. पर राज ने ये भी क्लियर कर दिया. शव-यात्रा को बीच में छोड़कर अपनेघर लौट गए. बाद में शिवाजी पार्क में लाश रखे जाने के बाद आये. अपनी मौत से पहलेबाल ठाकरे ने एक विडियो जारी किया था: मैं 86 का हो गया. थक गया हूं. चल भी नहींपाता. मेरे बेटे और पोते को आप लोग देखना जैसे इतने सालों तक मेरी चिंता की हैआपने. टाइगर जो हमेशा दहाड़ता रहा. जो अस्सी साल की उम्र में भी बेधड़क कुछ भी बोलनेके बाद कातिलाना मुस्कुराता था. अब इतना कमजोर! इतना टूटा हुआ! प्रार्थना कर रहाहै? शिवसैनिकों को ये बात अन्दर तक बेध गई. ठाकरे की एक आवाज पर वो मरने-मारने केलिए तैयार थे. अब क्या करेंगे? उद्धव के पास वो करिश्मा नहीं था. अगर बाल ठाकरे राजको अपनी जगह रखते तो शायद ये मुमकिन था. पर अब तो वो कहानी 'क्या होता तो क्याहोता' वाले जोन में चली गई है.क्या मुंबई शिव सेना मुक्त हो जाएगी?2014 में बीजेपी ने मोदी-लहर में 122 सीटें जीत लीं. बीजेपी को शिवसेना सपोर्ट करतीतो है, पर कई मुद्दों पर तकरार भी होती है. सीट बंटवारे को लेकर दोनों का गठबंधनटूट गया. चुनाव के बाद पहले शिवसेना ने कहा कि हम अपोजिशन में रहेंगे. पर बाद मेंसाथ आ गए. बीजेपी को शिवसेना के सपोर्ट की जरूरत नहीं है. क्योंकि NCP के शरद पवारशिवसेना को नीचा दिखाने से नहीं चूकेंगे. अब बीजेपी की प्रजेंट पॉलिटिक्स है- 'शिवसेना मुक्त मुंबई'.आदित्य ठाकरे2012 में बाल ठाकरे की मौत के बाद उद्धव ठाकरे पार्टी के लीडर तो बन गए पर 'शिवसेनाप्रमुख' टाइटल लेने से मना कर दिया. बोले ये साहेब का था और उन्हीं का रहेगा. उद्धवठाकरे के पास पिताजी वाली लक्ज़री नहीं है कि पॉलिटिक्स और पॉलिटिशियंस को गरियातेरहें और रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाते रहें. बालासाहेब ठाकरे का बोलने का कातिलानाअंदाज़ राज ठाकरे ले गए. उस अंदाज़ को पसंद करने वाली जनता अब रही नहीं. क्योंकिबोल-बोल के पेट नहीं भरता. नौकरी तो चाहिये ही. उद्धव की भी बाईपास सर्जरी हो चुकीहै. अब वो अपने बेटे आदित्य ठाकरे को हर जगह प्रमोट करते हैं. आदित्य यूथ लीडर बननेकी ख्वाहिश रखते हैं. पब, बार, जिम खुलवाने में उनकी दिलचस्पी है. पर राजनीति केलिए ये पर्याप्त नहीं है. राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है. शायद इसीलिए उद्धवठाकरे शिवसेना को एक परंपरागत पॉलिटिकल पार्टी बनाने की कोशिश कर रहे हैं.-------------------------------------------------------------------------------- ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप' के लिए ऋषभ ने की थी.-------------------------------------------------------------------------------- एक आवाज उठती है: बाला साहेब... लाखों चिल्लाते हैं: अमर रहें: पार्ट 1बाल ठाकरे के आने के बाद सबकी हेयर स्टाइल बदल गई: पार्ट 2'आर्मी मेरे हवाले कर दो, मैं देश को एक महीने में ठीक कर दूंगा': पार्ट 3'हिंदुओं ने दिखा दिया. अब वो मारते हैं, मरते नहीं': पार्ट 4