तारीख: सद्दाम हुसैन का खून से लिखा कुरान, पूरी सच्चाई क्या है?
क्या वाकई में Saddam Hussein ने अपना खून स्याही की तरह इस्तेमाल के लिए दिया था. या असलियत कुछ और थी?
Advertisement
बगदाद की धरती पर खड़ी उम्म अल-कुरा मस्जिद. इस मस्जिद के नीचे एक गुप्त वॉल्ट में बंद है, मुस्लिमों की धार्मिक पुस्तक कुरान की एक खास प्रति. ऐसा क्या खास है इसमें? असल में ये वो किताब है, जिसे इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने अपने खून से लिखवाया था- ऐसा दावा किया जाता है. इसी कारण इसे ‘द ब्लड कुरान’ (The Blood Quran) भी कहा जाता है. आज ये किताब तीन तालों के पीछे बंद है. इसे देखने की इजाजत किसी को नहीं है. दुनिया में गिनती के लोग हैं जिन्होंने अपनी आंखों से इसे देखा है. क्या है इस किताब की कहानी? वीडियो देखें.