10 सालों में रेप के 3.6 लाख केस, सजा बस इतने मामलों में हुई, पूरी तस्वीर चिंता में डाल देगी!
NCRB के सबसे हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में गर्भवती महिलाओं के साथ रेप के 34 मामले दर्ज किए गए, वहीं 224 मामले उन महिलाओं के साथ रेप के दर्ज किए गए, जो कंसेंट या सहमति देने की अवस्था में नहीं थीं. इसी साल 110 मामले शारीरिक या मानसिक तौर पर विकलांग महिलाओं के साथ बलात्कार के दर्ज किए गए.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सलमान खान के साथ बिग बजट गैंगस्टर फिल्म बनाने वाली हैं जोया अख्तर?