किताबवाला: चाचा चौधरी के फाउंडर प्राण ने अपने बेटे के ऊपर बनाया था ये लोकप्रिय किरदार
उनके बेटे, निखिल प्राण ने आस्था राठौर के साथ कॉमिक्स, प्राण शर्मा, चाचा चौधरी और श्रीमती जी के बारे में खुलकर बात की.
किताबवाला का आज का एपिसोड आपको पुरानी यादों में ले जाता है. भारतीय कॉमिक्स के जनक प्राण कुमार शर्मा दुर्भाग्य से इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन अपनी सरल सुंदर कॉमिक्स के जरिए वो आज भी हमारे बीच हैं. उनके बेटे, निखिल प्राण ने आस्था राठौर के साथ कॉमिक्स, प्राण शर्मा, चाचा चौधरी और श्रीमती जी के बारे में खुलकर बात की. देखें वीडियो.