Maharashtra Election: पांच फैक्टर्स से पांच महीने में पलटी BJP की लोकसभा चुनाव वाली दर्दनाक कहानी
Maharashtra Election के नतीजों के बाद हर कोई यही जानना चाह रहा है कि इन पांच महीनों में ऐसा क्या हुआ, जो महायुति गठबंधन ने इतनी बंपर वापसी की. पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक इसके पीछे कई वजहों को गिना रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र सरकार की चर्चित 'लाडकी बहिन योजना' से लेकर ओबीसी वोट को एकजुट करना और आरएसएस से मदद जैसे फैक्टर्स शामिल हैं.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: महाराष्ट्र: कमाठीपुरा के सेक्स वर्करो ने बताया अंदर का कड़वा सच!