मुख्यमंत्री: पाकिस्तान के ल्यालपुर से आया शरणार्थी, जो दिल्ली का मुख्यमंत्री बना
कहानी दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना की.
सौरभ
3 फ़रवरी 2021 (Updated: 18 मई 2021, 08:28 IST)
एक छात्रसंघ का महामंत्री जो अध्यक्ष से भिड़ गया. क्योंकि वो नहीं चाहता था कि छात्रसंघ के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू आएं. वो चाहता था कि कार्यक्रम में बलरामपुर के युवा सांसद अटल बिहारी वाजपेयी आएं. उसी महामंत्री ने आगे चलकर इतिहास रचा. क्योंकि वो दिल्ली का पहला मुख्यमंत्री था. इतिहास, जो जुड़ा था पाकिस्तान के ल्यालपुर से. जो उसे बंटवारे के बाद अपने पिता के साथ छोड़ना पड़ा था. और आगे छोड़ना पड़ा, मुख्यमंत्री का पद, केंद्रीय मंत्री का पद और दो-दो बार अपनी पार्टी भी. दी लल्लनटॉप के पॉलिटिकल किस्सों के स्पेशल सीरीज 'मुख्यमंत्री' में देखिए कहानी, मदन लाल खुराना की.