लिंडा सुज़न बोरमैन यानी लिंडा लवलेस. जिनको अगर दुनिया की सबसे दुर्भाग्यपूर्णएक्ट्रेस कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. लवलेस का नाम इतना पॉपुलर हुआ कि उससेपहले की मशहूर गणितज्ञ अदा लवलेस का नाम भी लोग लिंडा लवलेस के नाम से जोड़कर लेतेहैं.लिंडा लवलेस, दुनिया की पहली पॉर्न स्टार, जिसकी प्रसिद्धि दशकों बाद भी कायमहै. और जिसकी यही तमन्ना रही कि इसके बाद कोई और लड़की इस तरह की ज़िंदगी न जिए.--------------------------------------------------------------------------------1972 में एक पॉर्न फिल्म आई 'डीप थ्रोट'. फिल्म में एक नई लड़की थी. 5 फीट 8 इंच कीलंबाई, ब्रनेट शेड यानी गहरी भूरी ज़ुल्फें और बड़ी-बड़ी आंखें. फिल्म सुपरहिट हुई.इतनी बड़ी हिट की न्यूयॉर्क टाइम्स ने उसकी समीक्षा छापी. उस जमाने की 'पुसी कैटथिएटर' चेन में दिन में 10-10 शो चलाए गए. दावा किया जाता है कि फिल्म ने 600मिलियन डॉलर (आज के दौर में 4 हज़ार करोड़ रुपये) कमाए. मगर लिंडा को इस फिल्म सेकुल 1250 डॉलर यानी आज की तारीख में 70 हजार रुपये मिले. उसे भी उनके पति ने रखलिया.ये होना तो तय था. टूटने की कगार पर बैठी एक फैमिली में बड़ी हो रही एक लड़की, जोस्कूल में लड़कों से दूरी बनाए रखने के लिए जानी जाती है, 20 साल की उम्र मेंप्रेगनेंट हो जाती है. उसके पैदा हुए बच्चे को किसी और को दे दिया जाता है. लड़कीकंप्यूटर सीखना शुरू करती है. और चक ट्रायनर नाम के आदमी के साथ प्रेम में पड़तीहै. चक लिंडा को डीप थ्रोट फिल्म की हिरोइन बनवाता है और इसके बाद ये लड़की दुनियाभर के मर्दों की फैंटेसी बन जाती है.दुनिया भर के मर्द ये कहानी अपने-अपने हिसाब से सुनाते रहे. लिंडा को सुपरस्टार बनादिया गया. पर लिंडा ने जब ये कहानी खुद सुनानी शुरू की तो पूरी दुनिया की मर्दानगीको पाला मार गया. लिंडा ने चक के साथ तलाक की अर्ज़ी दी. इसके बाद 1980 में अपनीआत्मकथा भी लिखी. इसमें जो कहानी सामने आई, उसे सुनना ही रूह कंपा देता है. लिंडाने इसे कैसे जिया, पता नहीं.लिंडा और चक.पर सुपर स्टार बनने के पहले दर्दनाक कहानी थीफिल्म आने से पहले भी कुछ हुआ था. जो दुनिया नहीं जानती थी. चक ने लिंडा कोवेश्यावृत्ति करने के लिए कहा. नहीं मानी तो लिंडा को मजबूर किया गया. पति-पत्नीमें बात बढ़ी, तो लिंडा छोड़ कर जाने लगीं. तो चक ने 5 लोगों से लिंडा का गैंगरेपकरवा दिया. अप्राकृतिक सेक्स, कुत्तों के साथ सेक्स और तमाम तरह की क्रूरता की गई.म्यूजिकल चेयर खेला गया. बीच में लिंडा को लिटा दिया गया. फिर कई लोग लिंडा के साथसेक्स करते. लिंडा के खुद के शब्दों में उनको किसी प्लास्टिक की गुड़िया की तरह उठाकर फेंका गया. शरीर के किसी भी अंग को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर दिया जाता. ये सबलगातार तब तक चलता रहा जब तक लिंडा ने चक की हर बात को मानने की हामी नहीं भर दी.इसके बाद भी चक की क्रूरता खत्म नहीं हुई. लिंडा बाथरूम भी जाती, तो चक नज़र रखता.फोन पर बात करतीं तो सिर पर बंदूक रखी रहती. इसी बीच 'डीप थ्रोट' की शूटिंग शुरूहुई. इस फिल्म में डीप थ्रोटिंग के जिन दृश्यों पर न्यूयॉर्क टाइम्स के समीक्षकसिनेमाई बातें लिख रहे थे उनको करवाने के लिए लिंडा पर मैग्नम राइफल तनी रहती थी.लिंडा की किताबलिंडा की बातों को झूठ साबित करने का दौर भी शुरू हुआ, नए धोखे भी मिलेइसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ. चक के दोस्तों ने कहा कि वो लिंडाके साथ एक वॉयलेंट गेम में शामिल थे, मगर ऐसा कुछ खास नहीं हुआ. डीप थ्रोट में उनकेको-स्टार ने कहा कि लिंडा एक महिला के तौर पर अपने आप को संभाल नहीं पाती थीं. उनकेसाथ जो हुआ, वो उनकी अपनी आदतों का नतीजा था, वो लिमिट में रहना नहीं जानती थीं. येभी कहा गया कि लिंडा को पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है. बाद में लिंडा के लाई डिटेक्टरटेस्ट में पता चला कि वो सच बोल रही थीं. बाद में एक पत्रकार ने रिसर्च की. लिंडाकी सारी बातें सच थी और 30 सालों में लिंडा ने कभी भी कोई डिटेल गलत नहीं की.इसके बाद लिंडा के शोषण का दूसरा दौर शुरू हुआ. उनको 'बैन द पॉर्न मूवमेंट' काचेहरा बनाया गया. इसके नाम पर पैसे लिए गए और लिंडा को फिर कुछ नहीं मिला. फिरलिंडा ने दूसरी शादी कर ली. वो मां भी बनी, इससे उनकी ज़िंदगी में काफी स्टैबिलिटीआई. मगर कुछ ही समय के बाद उनका एक भयानक ऐक्सिडेंट हुआ और खराब खून चढ़ने से लिंडाकी सेहत खराब हो गई. उनका फिर से तलाक हो गया. दूसरा पति बहुत शराब पीता था. बीमारलिंडा की उसे कोई जरूरत नहीं थी. 2002 में लिंडा की बीमारियों के चलते मौत हो गई.लिंडा लवलेस पर कई डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बन चुकी हैं. 2011 में 'लवलेस' के नामसे आई फिल्म को तारीफ तो खूब मिली, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं करपाई.पॉर्न के बारे में अगली बार सोचते हुए लिंडा की ये बात याद रखिएगा- “डीप थ्रोट केजिन हिस्सों को देख कर आप खुश हो रहे थे उनमें बंदूक की नोंक पर मेरा बलात्कार होरहा था”-------------------------------------------------------------------------------- ये भी पढें :पॉर्न स्टार्स के 'गंधैले' फैन्स की अनसुनी कहानियांरेप करने के पहले वो औरत को पॉर्न क्यों दिखाते हैं?पॉर्नहब ने वो काम किया है कि देखने वालों के आंसू आ जाएंगे