ये बीमारी कोई तीन साल नहीं झेल सकता, जो स्टीफन 52 साल झेल ले गए
आज बरसी है.
Advertisement
1- 8 जनवरी 1942 को पैदा हुए थे हॉकिंग. इसी तारीख को 300 साल पहले मशहूर खगोल विज्ञानी गैलिलियो गैलिली की मौत हुई थी.गूगल पर सर्च कीजिए- एलियन, या ऐसा ही कोई सवाली कीड़ा. गूगल सत्तू पानी लेकर दौड़ता है स्टीफन हॉकिंग की तरफ. क्योंकि ऐसे भौतिकी और नेचर के कठिन सवालों के जवाब देता है वो आदमी. सॉरी.. देता है नहीं देता था. अब नहीं रहा. 76 की उम्र में 14 मार्च 2018 को दुनिया छोड़ गया. एक हाई टेक्नोलॉजी ट्राई साइकिल में जमा हुआ था यह शख्स. आज की दुनिया के सबसे बड़े भौतिक विज्ञानी थे. लेकिन पता है वो हमेशा पैरालाइज्ड नहीं थे. उनकी दो शादियां हुई थीं. 3 बच्चे भी हैं. पॉलिटिक्स में भी अच्छा खासा इंट्रेस्ट था. कुछ ऐसे ही तगड़े फैक्ट्स स्टीफन हॉकिंग के बारे में-
2- 9 साल की उम्र में औसत छात्र माने जाते थे. क्लास में सबसे पिछड़ी रैंक आती थी. बड़ा हाथ पैर मार कर कड़ी मेहनत से कुछ बेहतर हुए. खुरीफाती थे ही. घड़ी रेडियो सब खोल डालते. फिर वापस कसने में हालत खराब हो जाती थी.
3- मम्मी पापा और स्कूल के टीचर मानते थे कि बालक कमजोर है इसलिए जीनियस निकलेगा. आगे पढ़ने की उसकी इच्छा थी. लेकिन घर में पैसे नहीं थे. चांस मिला ऑक्सफोर्ड के एक एक्जाम में स्कॉलरशिप पाने का. बस वहां मार लिया मैदान. फिजिक्स में पहली रैंक हासिल की.
4- कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सत्रहवें गणित के प्रोफेसर हुए. इसी पोस्ट पर इसी यूनिवर्सिटी में 1669 से 1702 तक सर आइजैक न्यूटन विराजमान थे.
5- उनको जो बीमारी थी उसका नाम है एमियोट्रोफिक लेटरल स्केलरोसिस. इसमें दिमाग के अंदर कुछ न्यूरॉन्स काम करना बंद कर देते हैं. आमतौर पर इस बीमारी के बाद आदमी सिर्फ तीन साल जी सकता है. लेकिन वो 50 साल से ज्यादा झेल गए. 21 साल के थे वो जब उन्हें इस बीमारी का पता चला. 1965 में उनकी शादी हुई जेन वाइल्ड से.
6- इस बीमारी की वजह से शरीर काम करना बंद कर दिया. बस दिमाग चलता रहा. रोज के जितने काम होते हैं खाना पीना, नहाने धोने, कपड़े पहनने, चलने से बोलने तक का हर काम मशीनों के भरोसे था. उनके दिमाग की भाषा बोलने वाली मशीन सिर्फ अमेरिकी अंग्रेजी बोलती है.
7- 1985 में उनकी कुर्सी में ये मशीन फिट करने वाले थे डेविड मेसन. डेविड मेसन की पत्नी एलेन मेसन हॉकिंग की नर्स थी उस वक्त. जिन्होंने बाद में डेविड को छोड़ कर हॉकिंग से शादी कर ली. 2006 में दोनों का तलाक हो गया.
8- हॉकिंग की बेटी लूसी ने एलेन पर केस किया था. कि वो हॉकिंग के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. 2004 में इस केस की जांच पूरी हुई और एलेन केस से छूट गई.
9- 2007 में किया एक कारनामा, जिसकी इत्ते हाई लेवल साइंटिस्ट से कोई उम्मीद नहीं करता. अपनी बेटी लूसी की हेल्प से लिखी किताब बच्चों के लिए. जिसका नाम था "George's Secret Key to the Universe."
10- चालीस साल से ज्यादा हुए थे उनको ऑटोमेटिक कुर्सी पर बैठे हुए. 2007 में पहली बार उससे अलग हुए. जब जीरो ग्रेविटी महसूस करने के लिए जीरो ग्रेविटी कॉर्पोरेशन फ्लाइट का सफर किया.
11- सेंस ऑफ ह्यूमर भी गजब का है. अक्सर सवालों के मजेदार जवाब देते हैं. अपनी फैमिली के साथ मस्ती करने का शौक है.
12- दिसंबर 2012 में ब्लैक होल की थ्योरी पर काम करने के लिए फंडामेटल फिजिक्स प्राइज मिला. इस उम्र और बीमारी के बावजूद उनका सफर चलता रहा. कितनी ही फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज उनकी थ्योरी पर बनती रहीं. अब जब स्टीफन दुनिया में नहीं हैं. तो उनकी एक बात याद कर लेनी चाहिए. उस आदमी ने कहा था कि दुनिया सन 2600 तक खत्म हो जाएगी. लेकिन जिस स्पीड से हम चल रहे हैं, पेड़ काट रहे हैं, ट्रंप-किम कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि स्टीफन की भविष्यवाणी झूठी हो जाएगी. हम उससे पहले खत्म कर देंगे दुनिया.
वीडियो देखिए