The Lallantop
Advertisement

Holi पे बाबा इलाइची वाली वार्निश खूब लगाई, कैसे बनती है जान लेंगे तो छुएंगे भी नहीं!

होली वाली चमकीली वार्निश बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है

Advertisement
know why you should stay away from varnish colours this holi harmful effects
होली पर वार्निश लगाने से बचें (फोटो-ट्विटर/@bhak_sala)
pic
ज्योति जोशी
8 मार्च 2023 (Updated: 8 मार्च 2023, 11:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

होली आ गई. ज्यादातर लोग सोच रहे होंगे कि जितने ज्यादा चमकदार और चटक रंग होंगे उतना ही मजा आएगा. चमकदार रंगों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है वार्निश (Holi Varnish Colour Side effects). वही सिल्वर कलर का रंग जो आपको बाबा इलायची जैसा बना देता है. लेकिन, उसमें जो जो कैमिकल मिलाए जाते हैं वो जानकर आप शायद दोबारा उसे नहीं खरीदेंगे.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि होली पर लगाई जाने वाली वार्निश पेंट, केमिकल और एल्युमिनियम ब्रोमाइड से मिलकर बनी होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें डीजल और इंजन ऑयल भी मिलाया जाता है. कुछ दावे कहते हैं कि रंग को चटख बनाने के लिए इसमें शीशा भी मिलाया जाता है. अब आप सोच सकते हैं कि ये चीजें चेहरे और आंखों के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है.

वार्निश में मौजूद एल्युमीनियम ब्रोमाइड काफी घातक केमिकल्स की लिस्ट में आता है. स्किन से कॉन्टैक्ट हुआ तो आपको गंभीर रूप से जलन हो सकती है. और अगर गलती से आंखों में चला जाए तो काफी नुकसान हो जाएगा. चर्म रोग विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसी भी सिंथेटिक रंग के सीधे संपर्क में आना खतरनाक हो सकता है. केमिकल्स आपको कई तरह की बीमारियां दे सकते हैं. त्वचा से जुड़े कई तरह के इंफेक्शन भी हो सकते हैं.

इसलिए होली पर ऑर्गेनिक कलर्स का ही इस्तेमाल करें. इस तरह के रंग आपकी स्किन, आंख और बालों को कैमिकल वाले रंगो की तरह नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. गुलाबी, पीला या हल्के लाल रंग का प्रयोग करें. बैंगनी, काला या ग्रे जैसे मुश्किल से साफ होने वाले रंगों के इस्तेमाल से बचें. 

ये भी पढ़े- इन पांच शहरों में होली का मतलब सिर्फ रंग लगा के भाग जाना ही नहीं है

ऐसा करेंगे तो रंग चढ़ेगा नहीं!

पूरे कपड़े पहनें- जितना कम रंग शरीर पर लगेगा, छुड़ाना उतना ही आसान होगा.

कोल्ड क्रीम या तेल लगाएं- शरीर के खुले हिस्से पर कोल्ड क्रीम या फिर तेल लगा लें. ऑयली स्किन पर रंग जम नहीं पाएगा और नहाते वक्त आसानी से छूट जाएगा.

वाटरप्रूफ सनस्क्रीन- सनस्क्रीम से त्वचा न केवल टैनिंग से बचेगी, बल्कि रंग त्वचा की अंदरूनी परत तक नहीं घुसेगा.

बालों पर भी तेल लगाएं- होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं ताकि बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कैमिकल से इन्हें बचाया जा सके.

सनग्लास या ग्लेयर्स पहनें- होली खेलते वक्त कई बार रंग-गुलाल आंख के अंदर तक चले जाते हैं. इनका कैमिकल हमारी आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है.

हाथ धोकर ही खाएं- होली पर लोग रंगों वाले हाथों से ही खाना शुरू कर देते हैं. ऐसा करने से रंग में मौजूद कैमिकल हमारे शरीर के अंदर चला जाता है, जो काफी नुकसानदायक हो सकता है. 

वीडियो: साइंसकारी: होली पर भांग छानने से पहले उसके पीछे की पूरी साइंस समझ लें

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement