ऑफिस में छुट्टी लेने के अचूक बहाने: Ep 05
मध्यमवर्गीय के इस एपिसोड में संदीप और आशीष बात कर रहे हैं छुट्टी पर. एपिसोड में जाने ऑफिस में छुट्टियाँ मनाने के बहाने क्या क्या होते हैं. जानिए एपिसोड में कि यात्रा पर जाने से पहले ये तरकीबें जान लेनी चाहिए. साथ ही जानिए कि क्यों बस में हमेशा खिड़की वाली सीट पर क्यों बैठना चाहिए. इसके अलावा बात हो रही है कि होटल के खर्चे का पूरा फ़ायदा कैसे उठाएँ. दोपहर के खाने का खर्च देकर डिनर का इंतज़ाम कैसे करें.
Advertisement