किताबवाला: सौरभ द्विवेदी को बनारस के ग़ज़ब दफ़्न किस्से सुना गए व्योमेश
व्योमेश की यह पुस्तक तुलसीदास, गंगा के उल्लेख से शुरू होती है और हमें 18वीं, 19वीं, 20वीं शताब्दी के वाराणसी के बारे में एक समझ देती है.
किताबवाला के इस साप्ताहिक एपिसोड में, सौरभ द्विवेदी ने लेखक और कलाकार व्योमेश शुक्ल से उनकी पुस्तक “आग और पानी” पर बातचीत की है. व्योमेश अपने प्रिय शहर बनारस से ताल्लुक रखते हैं. वाराणसी, एक शहर जो कला के तीन विद्यालयों - कथक, तबला और गायकी का घर है. व्योमेश की यह पुस्तक तुलसीदास, गंगा के उल्लेख से शुरू होती है और हमें 18वीं, 19वीं, 20वीं शताब्दी के वाराणसी के बारे में एक समझ देती है. कबीर, उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान, हिंदी कथाकार भारतेंदु हरिश्चंद्र और दयानंद सरस्वती के बीच विवाद जैसे प्रमुख व्यक्ति, वाराणसी में अपनी जड़ें जमाने के लिए जाने जाते हैं; इनके उपाख्यान हमारी समझ को समृद्ध कर रहे हैं, जैसे राजनारायण ने महारानी विक्टोरिया की मूर्ति को कैसे तोड़ा? पंडित किशन महाराज, लच्छू महाराज, नागरी प्रचारिणी सभा और कई अन्य लोगों की ज़िंदगी के किस्से। आप आमंत्रित हैं वाराणसी के विभिन्न समय अवधियों को छूते इस परिसंवाद में.