लल्लनटॉप में काम करने के लिए हमें नए साथियों की जरूरत है. हमें सोशल मीडिया,वर्ल्ड और टेक में रुचि रखने, लिखने-पढ़ने वाले लोग चाहिए. अपने विषय में अच्छी समझके साथ अंग्रेजी से हिंदी में ढंग का अनुवाद और हिंदी लिखने में गलतियां न करनाजरूरी शर्तें हैं. बाकी तेजी से किताबें पढ़ने, खूब वीडियो देखने जैसे ऐब हों, तोकरेले पर नीम चढ़ा.आप 6 जुलाई, 2017 को रात 12 बजे तक हमें lallantopmail@gmail.com पर अपना रेज्युमेऔर अपने लिखे का एक ऐसा नमूना भेज सकते हैं, जो कहीं छपा न हो. ईमेल में रेज्युमेऔर कुछ लिखा हुआ, दोनों भेजें. केवल एक भेजते हैं, तो वो कैंसल हो जाएगा. अगर हमेंआपका रेज्युमे और लिखा पसंद आता है, तो आपको टेस्ट-इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख तक का इंतजार न करें, क्योंकि अगर हमें कोई अच्छालगा, तो हम भी आखिरी तारीख का इंतजार करने वाले नहीं हैं. आखिरी तारीख बस इसलिएबताई गई है, क्योंकि उसके बाद आने वाले रेज्युमे कतई नहीं देखे जाएंगे.याद रखिएगा कि किसी से सिफारिश वो लोग करवाते हैं, जिन्हें खुद पर यकीन नहीं होताऔर खुद पर यकीन न रखने वाले लोगों की हमें जरूरत नहीं.