पंकज त्रिपाठी संग काम करने की मन्नत थी जान्हवी की: Ep 37
गेस्ट इन द न्यूज़रूम के इस एपिसोड में आप सुनेंगे फेमस डायरेक्टर और फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली को दी लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी से बातचीत करते हुए. एपिसोड में इम्तियाज़ अली अपने शुरूआती दिनों की बात कर रहे हैं. जानिए एपिसोड में कि अपनी कल्ट मूवीज जब वी मेट, रॉकस्टार और तमाशा मूवी के बनने के पीछे की क्या कहानी बता रहे हैं. जानिए एपिसोड में कि इम्तियाज़ अली डायरेक्टर से 'एक्टर' बने अनुराग कश्यप का मज़ाक क्यों उड़ा रहे हैं. साथ ही एपिसोड में इम्तियाज़ शाहरुख़ खान के साथ काम करने के अनुभव को भी शेयर कर रहे हैं.
Advertisement
Article HTML