जमघट: नीतीश कुमार के कथित ‘उत्तराधिकारी’ ने गठबंधन, प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव पर क्या राज खोले?
'जमघट’ में इस बार के मेहमान हैं, JDU के राष्ट्रीय महासचिव और ओडिशा कैडर के पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा. सौरभ द्विवेदी के साथ बातचीत में मनीष वर्मा ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की.
Advertisement
'जमघट’ में इस बार के मेहमान हैं, JDU के राष्ट्रीय महासचिव और ओडिशा कैडर के पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा. बिहार में नीतीश कुमार सरकार के फैसले, पेपर लीक, पुल गिरने के मामले और शराबबंदी जैसे कई विषयों पर मनीष वर्मा ने खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने जेडीयू की राजनीति से जुड़े मामले, जैसे आरसीपी सिंह का पार्टी छोड़कर जाना, ललन सिंह का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना और सीएम नीतीश कुमार का बार-बार गठबंधन बदलने के पीछे के कारण पर मनीष वर्मा ने क्या खुलासे किए. जानने के लिए देखिए जमघट का पूरा इंटरव्यू.