इजरायल की तीन खुफिया एजेंसियां, दुनिया भर में दुश्मनों को मार गिराने की महारत इनमें कैसे आई?
इजरायल की एजेंसियों में सबसे ऊपर है मोसाद. इसका फ़ोकस इज़रायल से बाहर ख़ुफ़िया जानकारियां जुटाने और कोवर्ट ऑपरेशंस पर रहता है. दूसरे नंबर पर शिन बेत का नाम है. इसका ज़ोर इज़रायल के अंदर सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी अभियानों पर है. तीसरी एजेंसी है, अमन. इसका काम फ़ौज और सरकार को रोज़मर्रा के ख़तरों से आगाह करना है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: आसान भाषा में: कहानी Mossad और Shin Bet की जिसने इजरायल को यहां तक पहुंचाया