पेपर लीक पर पॉलिटिक्स ठीक?: Ep 89
नेतानगरी के इस एपिसोड में आप सुनेंगे दी लल्लनटॉप के कुलदीप मिश्रा को नीट और नेट पेपर लीक मामले पर विशेषज्ञों से बातचीत करते हुए. एपिसोड में जानिए कि पेपर लीक के कारण छात्रों को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही जानिए कि क्या एटीए के खिलाफ सख्त कार्रवाई का समय आ गया है. साथ ही एपिसोड में जानने को मिलेगा कि धर्मेंद्र प्रधान ने अपना बयान क्यों बदला और अब वे क्या कदम उठाने जा रहे हैं. नेतानगरी में इस एपिसोड में पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने पर हो रही राजनीति के बारे में भी विशेषज्ञों की बातचीत सुनने को मिलेगी. जानिए एपिसोड में कि पेपर लीक को लेकर कांग्रेस किस तरह की राजनीति कर रही है और भविष्य के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं.
Advertisement
Article HTML