राहगीर- कैसा कुत्ता है: Ep 11
गिटार खरीदते ही नौकरी छोड़ देने वाले राहगीर को कहाँ से मिली इंस्पिरेशन. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग गानों के बाद पॉपुलर हुए राहगीर अपने आप क्यों नहीं मानते हैं गायक? किताबवाला के इस एपिसोड में जानिए आखिर क्यों घूम रहे हैं राहगीर? गाँव, बरगद, नीम और खेत को अपने हर गाने और कविताओं में समाहित रखने वाले राहगीर से उनकी जिंदगी और किताब के बारे में हुई ये बात सुन के आपको बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलने वाला है.
Advertisement