22 जुलाई 1853 के दिन कार्ल मार्क्स का एक आर्टिकल न्यूयॉर्क डेली ट्रिब्यून मेंछपा. जिसमें वो तब हाल ही में बने भारतीय रेलवे की तरफ़ इशारा कर रहे थे. लिखा था,'आप इतने बड़े देश में तब तक रेलवे पूरी तरह से स्थापित नहीं कर सकते जब तक आप इसकेलिए उपयोगी सारी ज़रूरी उद्योग न शुरू कर लें.कार्ल मार्क्स की भविष्यवाणी ये थी कि भारतीय रेलवे उन उद्योगों में भी क्रांतिलाएगी जो सीधे रेलवे से जुड़े हुए नहीं हैं. इसके बाद इतने दशकों से हमने लोहा औरस्टील, चाय, समाचार पत्र, साहित्य, और कई दूसरी चीज़ों के उद्योगों को बढ़ते हुएदेखा है. भारत में रेलवे की शुरुआत में यूरोपीय और भारतीय यात्रियों में काफी अंतरकिया जाता था. लेकिन इसमें समय के साथ खासे बदलाव आए. 19वीं शताब्दी में भारतीयरेलवे में लोहा, चाय, लकड़ी, युद्ध गोलाबारी, अफ़ीम, इंडिगो, कपास और जूट जैसेसामानों की तस्करी हुआ करती थी. अपनी किताब भारत-एक खोज में जवाहरलाल नेहरू ने लिखाहै, 'भारत में हर यूरोपीय, चाहे वो जर्मन हो या रोमानियन, अपने आप को शासकवंश कासमझता है. ऐसा लगता है कि रेलगाड़ी, स्टेशन रिटायरिंग-रूम, पार्क में बेंच वगैरह,केवल यूरोपियों के लिए ही बने हैं.' महात्मा गांधी के लिए साउथ अफ्रीका में रंगभेदझेलना (जिसमें उन्हें प्रथम श्रेणी के डिब्बे से बाहर निकाल दिया था) एक बात थी औरवहीं ये सब भारत में भी देखना दूसरी. महात्मा गांधी ने अपनी धोती की तरह ही तीसरेवर्ग के डिब्बे को राजनीतिक हथियार बनाया. उन्होंने भारतीय रेलवे प्लेटफ़ॉर्म्स कोराष्ट्रवाद के थिएटर में बदल दिया. जहां वो भाषण देते, मीटिंग करते और भारतीयों सेचंदा भी इकट्ठा करते. महात्मा गांधी खुलकर चंदा मांगते थे, उनका कहना था, 'जो भीस्टेशन पर आते हैं, उन्हें अपने साथ पैसे लेकर ही आने हैं. अगर ये जून 20, 1921 तक1 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचा तो हमें बदनाम किया जाएगा. ऐसे में हमें किसी भी हालमें इस साल स्वराज हासिल नहीं होगा.' ये बहुत चर्चित किस्सा है, आशुतोष मुखर्जीकलकत्ता हाइकोर्ट के पहले भारतीय चीफ़ जस्टिस थे. एक बार उन्होंने ट्रेन में पहलीश्रेणी की टिकट ली, उनके ऊपर वाली सीट एक ब्रिटिशर की थी. जो किसी भारतीय के साथकम्पार्टमेंट शेयर करना नहीं चाहता था. जब मुखर्जी सो रहे थे तब उसने मौका देखकरउनकी चप्पलें चलती ट्रेन से बाहर फेंक दी. जब मुखर्जी जगे और उन्हें एहसास हुआ किहुआ क्या है, तब उन्होंने उस आदमी की जैकेट हवा में फेंक दी. जब अगले दिन वो जगा तोउससे मुखर्जी ने कहा, 'तुम्हारा जैकट मेरी चप्पलें ढूंढने गया है.' वापस 19वींशताब्दी की बात करें, तब भारत के लोग ब्रिटिश भारतीय रेलवे को किसी विदेशी देवता कीतरह देखते थे. यहां तक कि गांव वाले और उनके बच्चे डर के मारे इसके सामने सिरझुकाते, ठीक वैसे ही जैसे वो अपने भगवान और धर्म से डरकर करते हैं. लेकिन कुछदस्तावेज़ों से ये साबित होता है कि 1920 के करीब भारतीयों ने अंग्रेज़ी भाषा औरब्रिटिश भारतीय रेलवे का इस्तेमाल अपने फ़ायदे के लिए किया. इनमें से एकदस्तावेज़ ओखिल चंद्र सेन का था. उन्होंने 1909 में साहिबगंज के डिवीज़नल रेलवेकार्यालय को एक पत्र लिखा. कहते हैं इस पत्र के कारण ही भारतीय रेल की दूसरी औरतीसरी श्रेणी, जिसमें भारतीय ट्रैवल करते थे, उसमें शौचालय बने. 1909 का गांधीजी काहिंद स्वराज, रेलवे और भारत में कई अन्य ब्रिटिश संस्थानों के, कठोर आलोचक के रूपमें कार्य करता था. लगभग उसी समय ईस्ट इंडिया रेलवे के क्षेत्रों में कई बम विस्फोटभी हुए. 1916 में गांधीजी चंपारण के लिए रवाना हुए. 1920 तक उन्होंने तीसरी श्रेणीमें सफ़र करके देश घूमा . 1930 के दशक में 'महात्मा गांधी की जय' राष्ट्रवादियों केलिए नारा बन गया, जो चेन खींचने और दूसरे खतरनाक कामों को अंजाम देते. मार्क्स कोयकीन था कि जैसे 'भूवैज्ञानिक क्रांति' ने धरती की सतह को रूप देने का काम किया,वैसे ही सामाजिक क्रांति भी उद्योग और उत्पादन को, उनके बनाने वालों के हाथों मेंवापस लौटाएगी. महात्मा गांधी ने भारतीय रेलवे को आज का रूप दिया. लेकिन इसमेंमुखर्जी और ओखिल बाबू जैसे लोगों का भी उतना ही हाथ था. सर टी माधव राव का कहना था,'अगर भारत को एक राष्ट्र बनकर उभरना है तो ये बस रेवले और अंग्रेज़ी भाषा के माध्यमसे हो सकता है.' लेकिन मुखर्जी, ओखिल बाबू और गांधीजी ने ऐसा होने नहीं दिया. आजभारतीय रेलवे हमारी विभिन्न संस्कृति को जोड़ती एक कड़ी है.--------------------------------------------------------------------------------ये आर्टिकल 'DailyO' के लिए अरूप चटर्जी ने लिखा है और इसे रुचिका ने ट्रांन्सलेटकिया है.--------------------------------------------------------------------------------