तारीख: हथौड़ा और दरांती कैसे बना कम्युनिज्म का प्रतीक? उस हाईप्रोफाइल मीटिंग में क्या हुआ था?
दुनिया की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी का दावा करने वाले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतीक चिन्ह पर हथौड़ा और दरांती का रंग पीला है.
Advertisement
20वीं सदी की शुरुआत में सोवियत रूस में तीन-चौथाई लोग किसान और मजदूर थे. हथौड़ा- मजदूर वर्ग का एक जरूरी उपकरण (टूल) था तो वहीं दरांती, जिसे हंसिया या हंसुआ भी कहा जाता है, किसानों का एक जरूरी उपकरण था. कम्युनिस्ट (Communist) शासन की शुरुआत में काम को बहुत महत्त्व दिया जाता था. इसी कारण जब सिम्बल चुनने की बारी आई. तो किसान और मजदूरों के काम के उपकरणों को कम्युनिज्म के प्रतीक के तौर पर चुना गया. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.