गेस्ट इन द न्यूज़रूम: इंडियन ओशन बैंड ने गानों और नर्मदा आंदोलन पर की मजेदार बातें
इंडियन ओशन बैंड ने सुनाए 'मां रेवा और 'हिले ले' जैसे मजेदार गाने.
इस बार गेस्ट इन द न्यूज़रूम के एपिसोड में लल्लनटॉप न्यूज़रूम का मेहमान बना दिल्ली का मशहूर रॉक बैंड 'इंडियन ओशन'. बैंड के सदस्य राहुल, अमित, हिमांशु और निखिल ने अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट 'चक्की' के बारे में हमारे इस शो में बात की. साथ उन्होंने बताए कुछ दिलचस्प किस्से. देखिए पूरा इंटरव्यू.