गेस्ट इन द न्यूज़रूम में लल्लनटॉप के मेहमान बने अवध ओझा. अवध ओझा एक फेमस टीचर,एंटरप्रेन्योर, काउंसलर और यूट्यूबर हैं. इस एपिसोड में अवध ओझा ने प्रधान मंत्रीनरेंद्र मोदी, नेहरू और महात्मा गांधी पर बात की. उन्होंने श्री कृष्ण पर अपनेविवादास्पद वीडियो क्लिप, खान सर और विकास दिव्यकीर्ति के साथ उनकी केमिस्ट्री केबारे में भी बात की. आने वाले समय में बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं इस सवाल काजवाब भी अवध ओझा ने दिया. जानने के लिए देखिए पूरा एपिसोड.