एक शख्स था. नाम था नैन सिंह रावत. आज ही के दिन यानी 21 अक्टूबर को पैदा हुआ था.साल था 1830. उसके चचेरे भाई का नाम था मानी सिंह. भाई छोटा था. दोनों मिलकर तिब्बतनापने के लिए निकले. भाई ने बीच में साथ छोड़ दिया. इसके बाद अकेले ही नैन सिंह नेकंपास, रस्सी और थर्मामीटर के सहारे तिब्बत की लंबाई-चौड़ाई नापी, दुनिया को उसकेबारे में बताया और कागज पर उसका पूरा नक्शा बना दिया. बस इतनी-सी कहानी है नैन सिंहरावत की.लेकिन जरा ठहरिए. सोचिए, समझने की कोशिश करिए. क्या ये कहानी इतनी-सी लगती है.थोड़ा जोर देंगे, तो समझ आएगा कि इस एक शख्स ने जो कर दिया है, उसके बारे में उसवक्त में सोचना भी संभव नहीं था, करने की तो बात ही छोड़ दीजिए.2017 में गूगल ने नैन सिंह रावत के लिए ये डूडल बनाया था.भारत में अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए 1857 में लंबा संघर्ष हुआ था, जोनाकाम रहा था. इसे भारत की आजादी का पहला आंदोलन माना जाता है. इस आंदोलन से कुछ हीपहले 1850 के आस-पास तक, भारत पर राज करने वाले अंग्रेज पूरे देश का नक्शा तैयार कररहे थे. उन्होंने लगभग पूरे देश का नक्शा तैयार भी कर लिया था. बस वो तिब्बत कानक्शा तैयार नहीं कर पा रहे थे. इसके पीछे एक वजह भी थी. उस वक्त भी तिब्बत मेंबौद्ध भिक्षु रहा करते थे. वहां पर किसी भी विदेशी के आने-जाने की मनाही थी. इसकेलिए अंग्रेजों को किसी भारतीय की तलाश थी, जो उस काम को अंजाम दे सके.ऐसे भारतीय की तलाश के लिए कैप्टन माउंटगुमरी को लगाया गया था. घूमते-घूमतेमाउंटगुमरी को 1863 में नैन सिंह रावत के बारे में पता चला. नैन सिंह रावत आज केउत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी तहसील के मिलम गांव में पैदा हुए थे. नैनसिंह रावत के पिता अमर सिंह थे, जो गरीब थे. गांव में ही शुरुआती पढ़ाई के बाद नैनसिंह तिब्बत चले गए, जहां उन्होंने व्यापार के तरीके सीखने के साथ ही तिब्बत कीस्थानीय भाषा, वहां का रहन-सहन और वहां की संस्कृति के बारे में जाना था. इससे पहलेभी नैन सिंह जर्मन व्यापारियों के लिए एक यात्रा कर चुके थे. ये यात्रा 1855 से1857 के बीच हुई थी, जब नैन सिंह रावत ने मानसरोवर और राकास ताल झील और फिर गार्टोकऔर लद्दाख तक गए थे.नैन सिंह चचेरे भाई मनी सिंह के साथ यात्रा पर निकले थे. (फोटो: Twitter)अंग्रेजों को ऐसे ही किसी शख्स की तलाश थी. इस काम में मदद के लिए आगे आए नैन सिंहके चचेरे भाई मनी सिंह. दोनों को अंग्रेज देहरादून लेकर आए और वहां ट्रेनिंग देनेकी कोशिश की. लेकिन दिशा और दूरी नापने के यंत्र इतने बड़े थे कि उनके साथ तिब्बतमें घुसना संभव ही नहीं था. इसके बाद नैन सिंह और मनी सिंह ने बौद्ध भिक्षुओं कावेश बनाया, अपने चीवर (बौद्ध भिक्षुओं के पहनने का खास कपड़ा) में कंपास (दिशाबताने वाला यंत्र) और थर्मामीटर (तापमान मापने वाला यंत्र) रखा और पैदल ही निकल गए.इसके बाद शुरू हुई उनकी असली यात्रा, जिसने दुनिया को कई नई चीजों के बारे मेंबताया.नैन सिंह काठमांडू के रास्ते तिब्बत के लिए निकले और मानी सिंह को कश्मीर के रास्तेतिब्बत भेजा गया. ये यात्रा 1863 में शुरू हुई. मानी सिंह तो बीच रास्ते ही वापस आगए, लेकिन नैन सिंह ने अपनी यात्रा जारी रखी. दूरी तय करके वो बौद्ध भिक्षु के रूपमें तिब्बत पहुंच गए, जहां से उन्हें अपनी असली यात्रा शुरू करनी थी. इसके लिए नैनसिंह ने अपने दोनों पैरों में 33.5 इंच की एक रस्सी बांधी, जिससे उनके कदम निश्चितदूरी पर ही पड़ें. उन्होंने इस हिसाब से बताया कि उनके 2000 कदम चलने पर एक मीलयानी 1.6 किलोमीटर का रास्ता तय हो रहा है. उन्होंने 100 मनकों की एक माला साथ मेंरखी. जितने मील वो चलते थे, माला पर मनका फेरकर गिनते जाते थे.तीन साल में जो हासिल किया# नैन सिंह ने बताया कि तिब्बत की लंबाई और चौड़ाई कितनी है. # नैन सिंह ने बतायाकि लहासा की समुद्र तल से ऊंचाई कितनी है. # नैन सिंह ने ब्रह्मपुत्र नदी के साथ800 किमी की लंबी पैदल यात्रा की और दुनिया को बताया कि सांग पो और ब्रह्मपुत्र एकही नदी है. तिब्बत में जो सांगपो है, भारत में उसे ही ब्रह्मपुत्र कहा जाता है.तीन साल बाद भी यात्रा जारी रही और बहुत कुछ बता दिया1866 में नैन सिंह रावत मानसरोवर होते हुए देहरादून लौट आए और अंग्रेजों को अपनीखोज से रू-ब-रू करवाया. इसके बाद अंग्रेजों ने उनकी खोज को दुनिया के सामने रखा.नैन सिंह रावत ने तिब्बत की दो और यात्राएं कीं. 1867-68 में नैन सिंह एक बार फिरतिब्बत गए. इस बार वो उत्तराखंड के चमोली जिले से निकले और वहां से तिब्बत के थोकजालूंग पहुंचे. वहां उन्हें सोने की खदानें मिलीं, जिसके बारे में दुनिया को तब तकपता नहीं था.गूगल ने अपना ये डूडल ट्वीट भी किया था.His faith was unshakable, like the mountains he mapped a way through.Remembering Nain Singh Rawat, on his 187th birthday. #GoogleDoodlepic.twitter.com/SwZy2ma0kG— Google India (@GoogleIndia) October 21, 2017तिब्बत के बारे में अंग्रेजों को बताने और उन्हें सोने की खदान की सूचना देने केबाद अंग्रेज सरकार की ओर से नैन सिंह रावत को अंग्रेजों ने 1877 में उन्हें गिफ्टके तौर पर तीन गांवों की जागीरदारी दी. इसके अलावा उनको 'कम्पेनियन ऑफ द इंडियनएम्पायर' का खिताब भी दिया गया. आजादी के बाद भारत सरकार को भी नैन सिंह रावत कीउपलब्धियों का भान हुआ और 2004 में नैन सिंह के नाम का डाक टिकट जारी किया. उनके187 वें जन्मदिन पर गूगल ने उनके नाम का डूडल बनाया था. यह डूडल इंडियन पेपरकटआर्टिस्ट हरि और दीप्ति के बनाए गए रेखाचित्रों की तस्वीर है, जिसे हरि और दीप्तिके इंस्टाग्राम से लिया गया है.नैन सिंह पर भारत सरकार की ओर से 2004 में डाक टिकट जारी किया गया था. (फोटो:Twitter)और भी सम्मान मिले थे नैन सिंह रावत कोतिब्बत के बारे में दुनिया को बताने वाले नैन सिंह के बारे में 1876 मेंजियोग्राफिकल मैगजीन में एक लिखा गया था. इससे पहले 1868 में रॉयल जियोग्राफिकसोसायटी ने नैन सिंह को इनाम के तौर पर सोने की घड़ी दी थी. 1877 में जियोग्राफिकसोसायटी ने नैन सिंह को विक्टोरिया पेट्रन्स मेडल दिया. इस दौरान सोसायटी की ओर सेउन्हें कर्नल यूल ने सम्मानित किया था और कहा था- ये इंसान कोई भौगौलिक जगहों कोनापने वाली मशीन या कई कर्मचारियों में एक बहुत जानकार आदमी या एक औसत पढ़ाई-लिखाईवाला है. ये वो शख्स है, जिसने एशिया के बारे में दुनिया के ज्ञान को बढ़ाया है औरवो भी उस वक्त में, जब कोई और इस काम को नहीं कर सकता था. नैन सिंह पर Saga Of ANative Explorer नाम से एक किताब लिखी गई है. इसे लिखने वाले हैं रिटायर्ड आईएएसअधिकारी एसएस पांगती. किताब में दावा किया गया है कि नैन सिंह ने इन खोजों के अलावाअक्षांश दर्पण नाम की एक किताब भी लिखी है, जो भू-विज्ञान पर लिखी गई पहली किताबहै. इसके अलावा नैन सिंह की इस साहसिक यात्रा के बारे में डेरेक वालेर ने द पंडित्यऔर शेखर पाठक-उमा भट्ट ने एशिया की पीठ पर नाम से किताब लिखी है. नैन सिंह ने दोजर्मन वैज्ञानिकों स्लागिंटवाइट एडोल्फ और राबर्ट के साथ मिलकर मानसरोवर और राक्षसताल झील के साथ ही पश्चिम तिब्बत के मुख्य शहर गढ़तोक से लेह-ल्हासा तक की यात्रा कीथी. वहां से लौटकर नैन सिंह ने अपने गांव में ही स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया था.बाद में उनके नाम के आगे पंडित लग गया था. उस वक्त पंडित उन लोगों को कहा जाता था,जिनके पास ज्ञान था और लोग अब नैन सिंह को उस श्रेणी में रखने लगे थे. 1895 में नैनसिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो में देखें लल्लनटॉप बुलेटिनये भी पढ़ें:गूगल बड्डे स्पेशलः गूगल को भी नहीं पता कि उसका बड्डे कब है!गांववालों के लिए चित्र बनाने वाला पेंटर जिसका काम राष्ट्रीय धरोहर माना जाता हैये सच है कोई कहानी नहीं, खून खून होता है पानी नहीं