--------------------------------------------------------------------------------फरीदा जलाल. एक अभिनेत्री जो अपने करियर के शुरूआती दौर में ही टाइपकास्ट कर दी गई.या तो बहन के रोल के लिए या फिर हीरो की वो मंगेतर जिसे ठुकराकर हीरो हीरोइन का होजाता है. इसके बावजूद भी अगर नाम लेने भर से किसी कलाकार की सूरत आपकी आंखों केसामने झट से आ जाए, तो उसका करियर सफल ही माना जाएगा. फरीदा जलाल यकीनन उनमें से एकहै. आधी शताब्दी तक चला और अभी भी जारी उनका फिल्म करियर ये बताने के लिए काफी हैकि उन्हें सराहा जाता रहा है. पचास सालों से फिल्म इंडस्ट्री को अपनी सेवायें देरही फरीदा जलाल का जन्म 14 मार्च 1949 को हुआ था. फरीदा जलाल को सिनेमा और टेलीविज़नदोनों ही दुनिया में बेहद पसंद किया गया. ‘शरारत’ टेलीसीरियल की नानी को कौन भुलासकता है! अपनी जादुई शक्तियां और अपनी परफेक्ट टाइमिंग के सदके वो बच्चे-बड़े सबकीदुलारी बनी रहीं. इसके अलावा ‘ये जो है ज़िंदगी’, ‘देख भाई देख’ और ‘अम्माजी की गली’जैसे सीरियल्स में भी उनकी मौजूदगी धमाकेदार रही. फरीदा की फिल्मों में एंट्री बहुतकम उम्र में हो गई थी. वो महज़ सोलह साल की थी जब उन्होंने फिल्मफेयर द्वारा कराए गएटैलेंट हंट में जीत हासिल की. साल था 1965. उनके साथ जो मेल प्रतियोगी विजेता चुनागया था वो और कोई नहीं राजेश खन्ना थे. उसी ऑडियंस में बैठे हुए ताराचंद बड़जात्याने उन्हें अपनी फिल्म ‘तक़दीर’ में कास्ट कर लिया और यूं चल निकला उनके फ़िल्मी सफ़रका कारवां. अगले पचास सालों में उन्होंने 200 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. नासिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु और इंग्लिश फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय कीचमक बिखेरी. उनकी कुछ बेहद मक़बूल फिल्मों में ‘हिना’, ‘दिलवाले दुल्हनियां लेजाएंगे’, ‘आराधना’, ‘पारस’, ‘मजबूर’, ‘कुछ-कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कहो नाप्यार है’, ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ वगैरह रही. फरीदा जलाल का नाम आते ही सबसे पहले यादआती है फिल्म ‘मम्मो’. श्याम बेनेगल का ये मास्टरपीस फरीदा जलाल के करियर काएवरेस्ट माना जाना चाहिए. ये उनका सबसे बेहतरीन काम है. महमूदा बेग़म उर्फ़ मम्मो कीभूमिका को उन्होंने अक्षरशः जिया है. मम्मो बंटवारे के वक़्त पाकिस्तान जाने कोमजबूर हुई थी और अब लौटने के बाद हिंदुस्तान में ही बने रहने की ख्वाहिशमंद है. दोदेशों के बीच के वैमनस्य में किस तरह एक आम नागरिक पिस कर रह जाता है इसकी ज़िंदातस्वीर है ये फिल्म. इसे अपने सशक्त अभिनय से ‘मस्ट वॉच’ की लिस्ट में डालने परमजबूर करती हैं फरीदा जलाल. इस फिल्म में वो सिर्फ और सिर्फ मम्मो लगी हैं, और कुछनहीं. महमूदा बेगम के कई रूपों को उन्होंने इतनी सफाई से दर्शाया है कि आप हैरान रहजाते हो. बातूनी लेकिन समझदार! गुस्सैल लेकिन नर्मदिल! हर भाव उन्होंने बड़ी हीकन्विक्शन के साथ परदे पर साकार किया है. उन्हें मम्मो के रूप में देखना एक शानदारअनुभव है. अपने नवासे को फैज़ अहमद फैज़ की नज़्में सुनाती मम्मो को देखना एक दिलकशनज़ारा है. फैज़ को गुनगुनाते वक्त मम्मो के चेहरे के एक्सप्रेशंस अनमोल हैं. वोआंखों में उभर आई चमक, वो ख्वाबीदा लहजा आपको सम्मोहित कर लेता है. इस फिल्म के लिएउन्हें बेस्ट परफॉरमेंस का क्रिटिक्स अवॉर्ड भी मिला था. आज उनके जन्मदिन पर खुद परएक एहसान कीजिए. ‘मम्मो’ देख डालिए. फरीदा जलाल की कुछ यादगार भूमिकाओं को याद करलेते हैं.# मम्मो:सबसे पहले तो मम्मो का ही एक सीन देखिए. ‘मम्मो’ अपने नाती रियाज़ को वो पार्टीशन केवक़्त की सूरतेहाल बता रही हैं. रियाज़ पूछता है, “तुमने जहन्नुम देखा है?” “हांबेटा, इन्हीं आंखों से देखा है. खुदा वो वक़्त फिर कभी न दिखाए.” फिर आगे अपनी हिजरतको बयां करती मम्मो और बैकग्राउंड में गूंजती चीखो-पुकार. अपनी ज़मीन के कर्बला बनजाने की दहशतनाक याद मम्मो के चेहरे के ज़र्रे-ज़र्रे से टपकती है.बावजूद उन दहलानेवाली यादों के मम्मो अपने नवासे में उम्मीद का, हौसले का सिरम इंजेक्ट करना नहींभूलती. ग़ालिब का शेर सुनाती है, “रंज से खूंगर हुआ इंसा तो मिट जाता है रंज,मुश्किलें इतनी पड़ी मुझपे के आसां हो गई” https://youtu.be/1w6Pj_jIdXg#दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे:भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज़्यादा चलने वाली फिल्म में फरीदा जलाल के रोल कोकौन भुला सकता है! सिमरन की दोस्त जैसी मां की भूमिका में उन्होंने एक फ्रेशनेस डालदी थी. अपनी बेटी के सपनों की उड़ान से उसे इत्तेफ़ाक है लेकिन ज़मीनी हक़ीकत से वो भीख़ूब वाकिफ़ है. जब राज और सिमरन के बीच के रिश्ते को वो भांप लेती है तब वो एक बेहदबोल्ड रुख अख्तियार करती है. ऐसा कदम उठाती है जो एक मिडिल क्लास भारतीय मां के लिएदुनिया उलट देने जैसी बात है. अपनी ही बेटी और उसके बॉयफ्रेंड को गहने की पोटलीदेकर कहना कि यहां से चले जाओ. ये नज़ारा भारतीय परिवारों में लगभग असंभव है. इसीलिएइस सीन में जब फरीदा जलाल बेटी की ख़ुशी के लिए एक क्रांतिकारी क़दम उठाने की सोचतीहै तो वो सीन ज़हन में सहेज कर रखने लायक बन जाता है. खुद देख लीजिए:https://www.youtube.com/watch?v=vSkptlJZDsg#पिंजर:तीसरा सीन मुख़्तसर है. लेकिन पॉवरफुल है. फिल्म है पिंजर. इस फिल्म में फरीदा जलालका रोल कुछ ख़ास लंबा नहीं है. बहुत छोटा है. लेकिन फिर भी इन पक्तियों के लेखक कोवो इस फिल्म के लिए याद आईं इसका मतलब है उस एक सीन में कुछ बात ज़रूर होगी. दरअसलवो सीन कम महज़ एक डायलॉग है. अदला-बदली की शादी में एक तरफ वालों की लड़की का अगवाहो गया है. लेकिन शादी तो होनी ही है. वो लड़की वालों से मिलने जा रहे अपने पति सेकहती है, “सुनिए जी, एक धेला भी ना उनसे लेना. और कहना कि उंगलियों पर गिन सकेंइतने ही बाराती आएंगे. उनके यहां अमावस हो तो हम पूनम नहीं मनाएंगे.” इस बात कोकहने के लिए जिस संवेदनशीलता की ज़रूरत होती है वो फरीदा के चेहरे पर पूरी तरफनुमायां पाएंगे आप. यही उनकी जीत है. https://youtu.be/2NBTPoNV4sY?t=3463 इसकेअलावा फिल्म हिना में उनके लेडी हकीम के रूप को भी एन्जॉय किया जा सकता है.नॉन-स्टॉप बोलती जाती बातूनी बीबी गुल के इलाज में दवाइयों के नुस्खे के साथ-साथमुहब्बत भी मिली होती है. सबूत ये रहा.https://www.youtube.com/watch?v=S0jvpS_022Y जाते-जाते सुनिए फरीदा और 'काका' परफिल्माया गया वो गीत जिससे उधार लिया हुआ एक जुमला आज कल बहुत चर्चित है. आपने भीकिसी ने किसी से पूछा ही होगा पिछले दिनों. 'बागों में बहार है?'https://www.youtube.com/watch?v=78JhA_TJvBI--------------------------------------------------------------------------------ये भी पढ़िए:'शरारत' वाली नानी के पास सच में मैजिकल पावर हैंरायबरेली में भी अंग्रेजों ने एक जलियांवाला बाग किया थाजॉन सीना की मौत कैसे हुई?गब्बर को ठाकुर बलदेव सिंह ने नहीं, कैंसर ने मारा थाधर्मेन्द्र की पहली पत्नी, उनके साथ धर्मेंद्र की जिंदगी और उनके बच्चों के बारेमें बताएं?शॉलिमारी बाबा ही नेताजी थे या फिर उन्हें नेहरू ने प्लांट किया था?