आज से 20 साल पहले एक प्रसिद्ध मूर्तिकार और बीएचयू कला संकाय के डीन बलवीर सिंहकट्ट गायब हो गए थे. अब तक उनका पता नहीं चल पाया है. वो भारत के प्रसिद्द कलाकारोंमें गिने जाते हैं. सदानंद शाही ने उनके गायब होने की घटना को अपनी इस कविता मेंबताया है. पढ़िए 'संगतराश'.