गधा संसार का एकमात्र चौपाया जानवर है, जिस पर सबसे कम निबंध लिखा गया है. जिस पशुपर सबसे ज्यादा लिखा गया, उनमें गाय पहले नंबर पर आती है. गाय को तो न्यूज में भीखूब सुर्खियां मिलती हैं. ऐसे में गधों का मानना है कि एक जानवर और दूसरे जानवर केबीच इस तरह का भेदभाव बंद होना चाहिए. तर्क ये कि आखिर हम जानवर हैं, कोई इंसानथोड़े ना हैं!इसी से जुड़ी एक और बात. जब इतना भाव मिलता है, तभी तो गाएं इतना मीठा दूध देतीहैं. गायों से अलग, गधों ने अपना अलग सिद्धांत बना रखा है. घर हो या घाट, बस कामदो. दाम तुम खुद रख लो.वैसे गधे की पॉलिसी कहां तक सही है, ये जाहिर करने की जरूरत नहीं. बस मन में हीरखिए. गधों से सहानुभूति रखना कोई इंसानियत नहीं है.कहां से बिगड़ी बातअब जरा देखते हैं कि गधों के साथ गड़बड़ी की शुरुआत कहां से होती है. बहुत पुरानीबात है. समझ लीजिए कि खूब लॉन्ग लॉन्ग एगो वाली. जब सृष्टि रची जा रही थी, तो सभीजीवों के एक-एक प्रतिनिधि लाइन में खड़े हो गए. एक काउंटर पर बारी-बारी से सभी कोउसकी प्रजाति का नाम अलॉट किया जा रहा था. उनके बीच होड़ मची थी कि लाइन में सबसेआगे लगें और अच्छा से अच्छा नाम हासिल करें.शेर के पुरखे सबसे आगे थे. आगे क्या थे, पहले पहुंचने वाले कुछ जीवों को धकियाकरआगे हो गए थे. ऐसे ही हंस ने 'एक्सक्यूज मी' बोला, तो दूसरे जीवों ने उसे लाइन मेंअपने से आगे कर दिया. इन जैसे कुछ जीव-जंतुओं को खूब बढ़िया नाम मिला. इतनालल्लनटॉप नाम कि बाद में कुछ इंसान भी इन्हीं से मिलते-जुलते नाम रखने लगे.हां, तो बात गधे की हो रही थी. काउंटर पर एक-दूसरे से आगे निकलने की मारामारी होरही थी और उधर गधे का प्रतिनिधि धूल-कीचड़ में आराम फरमा रहा था. बाद में भीड़ छंटगई. ऑफिस बंद होने का टाइम आया, तो गधा एकसमान गति से चलता हुआ काउंटर पर पहुंचा.काउंटर पर जो बाबू वाली ड्यूटी कर रहा था, एकदम से झल्ला गया. अचानक मुंह से निकलगया, 'तुम तो एकदम गधे हो यार!' गधा अपना नाम पाकर एकदम निर्विकार भाव से चल दिया.क्या पता, जिन्हें हम 'गधा' कह रहे हों, वो हमें 'आदमी' कहकर ज्यादा बड़ी वाली गालीदे रहा हो. (फोटो क्रेडिट: Reuters)आप प्रमाण मांग सकते हैं. कहां लिखी है गधों वाली ये कहानी? अब प्रत्यक्ष को प्रमाणकी क्या जरूरत. आज भी जब कोई प्रतिनिधि एकदम ढीला-ढाला रवैया अपनाता है, तो मुंहमें पान-गुटखा दबाए, गली-नुक्कड़ के लोग यही तो कहते हैं, 'ये टो एट नंबर टा डडहाहै...'खैर, अब इस कहानी से निकलिए. गधों की ओर देखिए.समदर्शी गधेगधे तब भी समता की प्रतिमूर्ति थे. आज भी हैं. मन में न हर्ष, न विषाद. अगर मन मेंआ भी जाए, तो चेहरे पर झलकने नहीं देते. न औरों के काम बनाने का घमंड, न ज्यादा बोझका क्षोभ. सिर्फ काम के लिए समर्पण.औरों का काम बनाने के लिए अपना पूरा जीवन खपा देने वाले गधों को देखकर हम बहुधा हंसपड़ते हैं. पर गधे आप पर कभी नहीं हंसते. एक शेर देखिए- इन गर्धवों की उम्र इलाहीदराज हो आ गए नजर में, दिल कुछ बहल गया कन्फ्यूज मत होइए. ये इलाही फर्जीवाला कालिखा है. लालकिले के पीछे चोर बाजार के पास कहीं रहते हैं. शायर कहना चाहता है किइन गधों की जिंदगी-जान आबाद रहे. ये जब-जब नजर आ जाते हैं, तो दिल कुछ बहल जाता है.गधा बनाम घोड़ासाइंटिस्ट जेम्स वॉट पावर मापने के लिए घोड़ों को लेकर प्रयोग कर रहे थे. वही वालाएक्सपेरिमेंट, जिसके बाद शक्ति की इकाई 'हॉर्स पावर' रखी गई थी. वहां टेस्ट देनेगधे भी पहुंचे थे. प्रयोगकर्ताओं ने उनका भी टेस्ट लिया. गधे की पीठ पर दोनों ओरएक-एक ईंट लादी और आगे बढ़ने का इशारा किया, पर वो वहीं खड़े रहे. दो-दो ईंटेंलादीं. वो खड़े रहे. 10-10 ईंटें लादीं. वो खड़े रहे. इस तरह बार-बार इशारा करने केबावजूद गधे टस से मस न हुए. गधों ने तब तक आगे बढ़ना शुरू नहीं किया, जब तक कि उनकीपीठ पर 25-25 ईंटें नहीं लाद दी गईं.तभी प्रयोगकर्ताओं ने गधों को ठीक से पहचाना, फिर ससम्मान वहां से विदा किया.एक बड़े टेस्ट में फेलगति को प्राप्त होकर गधे इंसानों की भांति मायूस होकर लौट गए.एक शायर ने इनके दर्द को महसूस किया, फिर एक शेर लिख मारा. बोझ ने गालिब कबाड़ा करदिया वर्ना हम भी गधे थे बड़े काम के यहां भी कन्फ्यूज मत होइए. ये शायर भी उसीइलाही फर्जीवाला के पड़ोस में रहते हैं. हां, इन दोनों की कहीं भी कोई दूसरी ब्रांचनहीं है.इंसानों से कितना अलगवैसो गधों की ये फितरत कमोबश इंसानों में भी पाई जाती है. तीन महीने गुजरे. अभी सेक्या पढ़ना? छह महीने गुजरे. अभी से क्या पढ़ना? नौ महीने गुजरे. अभी से क्यापढ़ना? जब एग्जाम सिर पर आया, तो पन्ने पलटते हैं. जब लास्ट डेट निकलने को आती है,तो अप्लाई करते हैं. लेकिन फिर भी हमारी गलती माफ, क्योंकि हम तो इंसान हैं.इसमें तो कोई शक नहीं कि गधे रगड़कर काम करते हैं. बस, ये दुनियाभर में आइडेंटिटीक्राइसिस से जूझ रहे होते हैं. गधों की कुछ आदतें इंसानों में, और इंसानों की कुछआदतें गधों में घुल-मिल गई हैं. किसने किससे सीखा, कहना मुश्किल. क्या पता, जिन्हेंहम 'गधा' कह रहे हों, वो हमें 'आदमी' कहकर ज्यादा बड़ी वाली गाली दे रहा हो.तुलसीबाबा ने इस खतरे को पांच शताब्दी पहले ही भांप लिया था. तभी तो लिखा,'जड़-चेतन जग जीव जत, सकल राममय जानि.' जड़ और चेतन के बीच फर्क क्या करना. एक जीवऔर दूसरे जीव के बीच फर्क क्या करना. सभी पूजनीय. संसार के जितने भी जीव-जंतु हैं,सबको दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम!इसी पॉइंट पर आकर सटायर खत्म हो जाता है. गधे पर निबंध यहीं से शुरू होता है.--------------------------------------------------------------------------------केंद्र के बाद अब UP में योगी सरकार ने 16 लाख कर्मचारियो को झटका दे दिया