मख़मली अहसासों और रूई के फाहे जैसे भीने-भीने शब्दों से गुलज़ार ने अलौकिक गीत बुनेहैं. जिनकी मिठास का मुकाबला नहीं. उन्होंने ऐसी फिल्में बनाईं जो दर्शकों को फिरकिसी सदी में देखने को न मिलेगी. उन गुलज़ार को लेकर ये जानने को मिले कि उन्होंनेअपनी पत्नी राखी को एक रात होटल के कमरे में पीट-पीट कर काला-नीला कर दिया था, तोसमझ नहीं आता कि क्या सोचा जाए? लेकिन ऐसी ही जानकारी लाई गई है. 18 अगस्त कोगुलज़ार के जन्मदिन के मौके पर आप इस बात को पुष्ट करिए.एंटरटेनमेंट न्यूज़ पोर्टल पिंकविला ने अपने हालिया लेख "फ्लैशबैक फ्राइडे: अ नाइटविच चेंज्ड गुलज़ार-राखीज़ मैरिज (एक रात जितने गुलज़ार व राखी की शादी को बदलकर रखदिया)" में ऐसा ही कुछ बताया है.जाने-माने निर्देशक-गीतकार गुलज़ार और अभिनेत्री राखी ने 15 मई 1973 को शादी की थी.फिर इनके घर बेटी मेघना का जन्म हुआ. और मेघना के पैदा होने के एक साल बाद येदंपत्ति अलग हो गया. पिंकविला ने कहा है कि इन दोनों के अलग होने को लेकर कईजानकारियां हैं जिनमें बहुत कम हैं जो सच हैं. यानी उनका इशारा है कि उनकी जानकारीसच्ची है. इस लेख में दावा किया गया है: 1. शादी से पहले ही इसकी शुरुआत हो गई थी.गुलज़ार राखी के फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे. जिसे राखी ने स्वीकार भी किया.राखी को उम्मीद थी कि बाहर की फिल्मों में नहीं लेकिन उन्हें पति की फिल्मों मेंजरूर काम मिलेगा. लेकिन राखी को गुलजार ने एक भी फिल्म में साइन नहीं किया.2. वहीं, राखी को रोज अलग-अलग निर्देशक अपनी फिल्मों के लिए प्रस्ताव भी दे रहे थे.वे जब भी गुलज़ार से कहतीं कि वे उन्हें अपनी फिल्म में क्यों नहीं ले रहे हैं तो वोबहुत क्रूरता से पेश आते. ऐसी खबरें रही हैं कि दोनों के बीच छोटे-मोटे झगड़े आए-दिनहोते थे.गुलज़ार एवं राखी.3. गुलज़ार अपनी फिल्म 'आंधी' की शूटिंग के लिए लोकेशन ढूंढ़ने कश्मीर गए थे. उनकेसाथ राखी भी थीं. वे पूरी तरह काम में डूबे थे और राखी अकेली बैठी नाराज हो रहीथीं.4. फिर सबसे बुरा हुआ जब फिल्म के कलाकार संजीव कुमार और सुचित्रा सेन पार्टी कररहे थे. संजीव कुमार ने बहुत पी ली थी. जब सुचित्रा अपने कमरे में जाने लगी तोसंजीव ने उनकी हाथ पकड़ लिया और जाने नहीं दे रहे थे. इसे देखकर गुलज़ार उन्हें बचानेआए. एक ओर से संजीव ने सुचित्रा का हाथ पकड़ रखा था, दूसरी ओर गुलज़ार छुड़ाने के लिएदूसरा हाथ खींच रहे थे. आखिरकार गुलज़ार ने उनका हाथ छुड़ा लिया. वे सुचित्रा को उनकेकमरे तक छोड़ने गए. फिर उन्होंने काफी देर तक इंतजार किया जब तक सुचित्रा का गुस्साठंडा नहीं हो गया.5. जब वे लौट रहे तो रास्ते में राखी खड़ी थीं. वे जानना चाहती थीं कि उन्हें अपनीआकर्षक हीरोइन को छोड़ने उसके कमरे तक क्यों जाना पड़ा? गुलज़ार नहीं चाहते थे कि येबातें वहां खड़े लोगों के सामने हो तो उन्होंने टालने वाली बात कही और किनारे सेनिकलने लगे. इस पर राखी ने उनका रास्ता रोक लिया और सवाल करने लगीं. वहां तमाशा खड़ाहो गया.6. वहां होटल के स्टाफ और अन्य लोगों के मुताबिक राखी को गुलज़ार ने पीट-पीट कर कालाऔर नीला कर दिया यानी बहुत बुरी तरह पीटा. फिर गुलज़ार अपने कमरे में शराब के नशेमें धुत्त पाए गए. ये अनुभव राखी के लिए बहुत त्रासद था.7. अगली सुबह राखी यश चोपड़ा से मिलीं जो कश्मीर में अपनी फिल्म 'कभी-कभी' के लिएलोकेशन ढूंढ़ने आए हुए थे. वे ये भी चाहते थे कि राखी इस फिल्म में अभिनय करे. वेइसके लिए गुलज़ार से भी अनुमति मांगने को तैयार थे कि वे राखी को काम करने दें.लेकिन इसकी जरूरत नहीं हुई और राखी ने ख़ुद चलाकर कहा कि वे उनकी फिल्म कर रही हैं.8. गुलज़ार ने उसके बाद बेतहाशा कोशिशें कीं कि राखी का दिमाग बदलें, लेकिन वे भूलीनहीं थीं कि कैसे गुलज़ार ने उनके साथ जानवरों जैसा सुलूक किया था. इसी चिंगारी सेइनका दांपत्य जीवन ख़ाक हो गया.ये सब बिंदु संबंधित लेख के हैं.जब भी हम सेलेब्रिटी लोगों के निजी जीवन की बात करते हैं तो इस तरह बात करते हैं किहमें सब पता है. लेकिन असल बात तो ये होती है कि हम अपने दांपत्य जीवन को ही ताउम्रनहीं समझ पाते तो फिर दूर से बनी छवियों और कोरी गॉसिप के आधार पर बिना किसीवस्तुपरकता के किन्हीं ओर के बारे में इतने दावे से कैसे कह सकते हैं? वैसे भी किसीके निजी जीवन में घुसना हमारा काम नहीं होना चाहिए जब तक कि दोनों में से कोई एक इसबारे में सार्वजनिक चर्चा न चाहे. उपरोक्त 8 बातों के अलावा 8 और बातें हैं जो इसपरिदृश्य में है जिसे हमें जानना चाहिए, फिर तय करें: 1. क्या गुलज़ार की हिस्ट्रीरही है कि वे मार-पीट करते पाए गए हैं? क्या राखी ने अपने किसी भी इंटरव्यू में कभीभी हल्का सा इशारा भी किया है कि गुलज़ार हिंसक थे? क्या गुलज़ार की बेटी मेघना नेकभी ऐसी बात कही है? क्या गुलज़ार के साथ काम करने वाले किसी एक्टर, एक्ट्रेस,निर्माता, निर्देशक ने ऐसा कभी कहा है?2. जितने गर्म स्वभाव को गुलज़ार से जोड़ा जा रहा है ऐसे स्वभाव को राखी अपने मेंस्वीकार कर चुकी हैं. वे उन औरतों में से नहीं हैं कि किसी पुरुष से मार खा ले.2013 में एक फिल्म मैगज़ीन में उन्होंने क्या कहा पढ़िए, "जब मैं अपना आपा खो देतीहूं तो पुरुष भी कांपने लगते हैं." उन्होंने एक किस्सा सुनाया, "एक बार रमेश तलवारएक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर था. उस फिल्म में मैंने अपने खुद के असली ज़ेवरपहने थे. एक दिन मैं सेट पर पहुंची तैयार होकर और शूटिंग करने लगी तो पता लगा कि वोलोग घर से डायमंड का हार लाए ही नहीं है जो मैंने उन्हें याद दिलाया था. मैं सन्नरह गई. उसमें भी आग में घी डालने वाली बात हो गई जब रमेश नकली डायमंड के साथ आया.मैं उस पर चिल्लाई. कई साल बाद जब वो डायरेक्टर बन गया और फिल्म 'दूसरा आदमी' बनारहा था तो शूटिंग के पहले ही दिन मुझसे बोला, राखीजी प्लीज मुझ पर आप चिल्लाना मत,मुझे सच में आपसे बहुत डर लगता है. तो हंसते हुए मैंने उससे कहा, अच्छा नहींचिल्लाऊंगी."3. यदि उस रात गुलज़ार ने राखी को यूं मारा पीटा तो बेहद सशक्त दिमाग़ वाली महिलाराखी ने पुलिस में मामला दर्ज क्यों नहीं करवाया? दूसरा, क्यों इन दोनों ने आज तककानूनी रूप से तलाक नहीं लिया है? दोनों के बीच तनाव की वजह मार-पीट नहीं बल्कि यहबताई जाती है कि जब गुलज़ार ने फिल्म 'मौसम' में राखी की कड़ी प्रतिद्वंदी शर्मिलाटैगोर को साइन कर लिया तो वे बर्दाश्त नहीं कर पाईं. ऐसे ही कुछ और कारण बताए जातेहैं.4. राखी कहती हैं कि वे और गुलज़ार इतने सहज हैं एक-दूसरे को लेकर जितने शादीशुदादंपत्ति भी नहीं हैं जो साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा एक-दूसरे के लिएमौजूद हैं.5. एक इंटरव्यू में राखी ने कहा, "वो आज भी मुझे अपनी पत्नी की तरह ट्रीट करते हैं.अपने घर से मुझे फोन करते हैं और कहते हैं, मैंने चार दोस्तों को डिनर पर बुलाया हैऔर घर पर कोई खाना नहीं है. तो जल्दी से कुछ झिंगा करी भेज दो. और मैं भेजती हूं.उनकी अन्य पसंदीदा चीज़ ख़ीर है और उन्हें मेरे हाथ की बहुत पसंद है."6. राखी ने याद किया है कि अलग होने के बाद भी दोनों किस तरह मिलते हैं. उन्होंनेएक किस्सा बताया, "एक बार मेरे जन्मदिन पर मैं बोस्की (मेघना) के कमरे में कुछ कररही थी कि अचानक देखती हूं गुलज़ार मेरे पीछे खड़े हैं. मैं चौंक गई. वो बोले, चलोचलो क्या कर रहे हो? कुछ खीर खिलाओ. बाद में मुझे पता चला कि बोस्की और उन्होंनेगुप्त करार किया था कि मुझे सरप्राइज़ देंगे और मुझे खुश करेंगे."7. इसी तरह गुलज़ार के जन्मदिन पर राखी उन्हें शुभकामनाएं देने जाती हैं.8. जब राखी अभिनीत फिल्म 'राम-लखन' रिलीज हुई तो गुलज़ार ने उन्हें फोन किया और कहा,"मुझे यकीन है कि राम लखन एक बड़ी हिट है. जिन लोगों ने भी फिल्म देखी है उनका कहनाहै कि राखी के बिना फिल्म में बहुत कम प्रभाव होता."